Bhubaneswar News: राज्य सरकार ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्री-बजट बैठक आयोजित की. लोकसेवा भवन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की. इसमें आगले वित्तीय वर्ष में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, कृषि, व्यापार आदि प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी.
बजट बनाते समय लोगों के विचारों को ध्यान में रखा जायेगा
बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्री माझी ने मीडिया को महत्वपूर्ण जानकारी दी. समीक्षा के बाद उन्होंने कहा कि हम 2025-26 वित्तीय वर्ष के लिए लोगों से सुझाव मांग रहे हैं. आज प्री-बजट परामर्श बैठक में सभी के साथ विशेष चर्चा हुई. सभी सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव दिये हैं. आम लोग 31 जनवरी तक अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं. यह विचार बजट बनाते समय ध्यान में रखे जायेंगे. सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रही है कि आम लोगों के लिए बजट में प्रमुख स्थान मिले.
राजस्व कैसे बढ़ेगा, इस पर किया जा रहा विचार
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राजस्व कैसे बढ़ेगा, इस पर सरकार विचार कर रही है. सरकार उद्योग और पर्यटन क्षेत्र को प्राथमिकता दे रही है. ओडिशा में हमारी जीडीपी को कैसे बढ़ाया जाये, इसके लिए हम कृषि आधारित उद्योगों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हम ‘विकसित गांव, विकसित ओडिशा’ योजना शुरू करने जा रहे हैं. गांवों में आय के स्रोतों को बढ़ाने के लिए सरकार योजनाएं बना रही है, ताकि लोग गांवों में ही रहकर जीवन यापन कर सकें और शहरों की ओर न आयें. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार श्रमिकों, किसानों, रोजगार क्षेत्र में आशा रखने वाले बेरोजगार युवाओं, सरकारी पदों के लिए भर्ती और अन्य क्षेत्रों को बजट में विशेष रूप से प्राथमिकता देगी. सालभर में 40 हजार पदों पर भर्ती की बात भी कहींडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है