Rourkela News: आरएसपी की कार्यशाला में सेवानिवृत्ति के बाद स्वस्थ जीवन जीने का सीखा तरीका
Rourkela News: आरएसपी में सेवानिवृत्ति-पूर्व कर्मचारी सशक्तीकरण कार्यशाला ‘रोशनी’ आयोजित हुई. इसमें 46 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र के सीपीटीआइ केंद्र में 8 मार्च 2025 को सेवानिवृत्ति- पूर्व कर्मचारी सशक्तीकरण कार्यशाला ‘रोशनी’ आयोजित की गयी. संयंत्र और ओडिशा खान समूह के अधिकारियों सहित 46 कर्मचारी, जो मार्च 2025 के महीने में सेवानिवृत्त होंगे, इस सत्र में शामिल हुए. महा प्रबंधक प्रभारी (एचआर-सीएफ) डॉ पीके साहू उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि थे. रोशनी कार्यशाला के सत्रों में सेवानिवृत्ति के बाद सहज रूप से परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों की व्यापक शृंखला शामिल की गयी थी.
साइबर सुरक्षा से संबंधित मामलों की मिली जानकारी
वरिष्ठ परामर्शदाता (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ मोनालिसा ने अपने सत्र में स्वास्थ्य संबंधी चिंताजनक मुद्दों एवं सेवानिवृत्ति के बाद स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी युक्तियों को संबोधित किया. साइबर सुरक्षा से संबंधित मामलों पर उप महा प्रबंधक (सीएंडआइटी) वीपी आर्य द्वारा चर्चा की गयी, जहां डिजिटल युग में इंटरनेट के लाभों को समझाया गया और प्रतिभागियों को अपनी डिजिटल उपस्थिति की सुरक्षा करने में मदद करने के लिए साइबर दुनिया में खतरों और सुरक्षा पर अंतर्दृष्टि प्रदान की गयी. वित्तीय सत्र में उप प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) डीके दाश ने सुचारू अंतिम निबटान और बाद के चरण में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी वित्त प्रबंधन की प्रक्रियाओं पर चर्चा की. सहायक महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) पप्पू कुमार ने वित्तीय सुरक्षा योजना के बारे में बात की.
सकारात्मक मानसिकता की तैयारी पर विचार-विमर्श किया
महत्वपूर्ण परिवर्तनकारी चरणों से भली भांति गुजरने और एक उद्देश्यपूर्ण और सक्रिय जीवन जीने के लिए सहायक महा प्रबंधक (सीपी-2) बाबूला नाहक ने सकारात्मक मानसिकता की तैयारी पर विचार-विमर्श किया. संगठन के भीतर क्वार्टर खाली करने और प्रतिधारण नीतियों के विवरण पर उप प्रबंधक (नगर सेवाएं) एचके साहू द्वारा चर्चा की गयी. सहायक महा प्रबंधक (एचआर-इआरएवंसी) ज्योति ओड़या द्वारा सेल मेडिक्लेम योजना को संबोधित किया गया. कार्यक्रम का संचालन ज्योति ओड़या और एचआर-इआर टीम द्वारा किया गया. रोशनी कार्यशाला का उद्देश्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सकारात्मकता, उत्साह और तैयारी के साथ सेवानिवृत्ति को अपनाने के लिए व्यापक तरीके से तैयार करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है