Jharsuguda News: परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने के लिए पीएम ने बढ़ाया उत्साह : प्रीति बिश्वाल

Jharsuguda News: परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होकर लौटी झारसुगुड़ा क प्रीति बिश्वाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की अनुभूतियां साझा की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 11:40 PM

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला के लखनपुर ब्लॉक की प्रीति विश्वाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री की परीक्षा में चर्चा में प्रधानमंत्री के साथ साक्षात्कार की अनुभूति बांटने के साथ छात्र-छात्राओं के विभिन्न प्रश्न का उत्तर भी दिया. झारसुगुड़ा जिला मिनरल फंड के सभागार में झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी व जिलाधीश अबोली सुनील नरवणे की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में प्रीति ने नयी दिल्ली में परीक्षा पर चर्चा 2025 कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से उन्होंने जो प्रश्न पूछा था और उसका जो उद्देश्यपूर्ण उत्तर प्रधानमंत्री ने दिया, उस संबंध में विस्तार से बताया.

15 उच्च विद्यालयों के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रीति का सुना

प्रीति ने कहा कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर उनके माता-पिता व शिक्षकों के प्रोत्साहन से ही संभव हुआ है. सभागार में जिला के 15 उच्च विद्यालय के 50 से अधिक चुने गये छात्र-छात्राओं ने अंश ग्रहण किया था. सभी ने प्रीति को सुना. कार्यक्रम में प्रीति ने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए परीक्षा के लिए तैयारी, जिस विषय में कमजोर हैं, उस पर अधिक ध्यान देने तथा परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने का परामर्श दिया. कार्यक्रम में विधायक त्रिपाठी व जिलाधीश नरवाणे ने प्रीति को पुष्प गुच्छ व पुस्तक प्रदान कर स्वागत किया.

बिना किसी भय के परीक्षा का सामना करें : विधायक

इस अवसर पर विधायक त्रिपाठी ने बिना किसी डर भय के परीक्षा का सामना करने कि बात कही. उन्होंने कहा कि झारसुगुड़ा की प्रीति अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. प्रीति की तरह अन्य छात्र-छात्राएं भी आगे बढ़ कर सफलता प्राप्त करें, यही उनकी आशा है. जिला में अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं किस प्रकार सफलता हासिल करेंगे, इस दिशा में जिलाधीश के प्रयासों की भी श्री त्रिपाठी ने प्रसंसा की. जिलाधीश श्रीमती नरवाणे ने कहा कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली 10वीं कक्षा की छात्रा प्रीति की सफलता नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को निश्चित पेरित करेगी. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं खुद को केवल पढ़ाई तक ही सीमित न रखकर अन्य क्षेत्रों में भी कैसे आगे बढ़ा जा सकेगा, पर भी ध्यान दें. कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षाधिकारी डॉ राधाकांत गरडिया ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version