आरएसपी. दो ब्लास्ट फर्नेंस के संचालन से 4.37 एमटीपीए हॉट मेटल उत्पादन की तैयारी
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के वित्त और लेखा विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक व्यवसाय योजना (एबीपी) लक्ष्य को प्राप्त करने की पहल को उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से 14 मई, 2024 को ‘बाहम-वर्किंग टुगेदर’ पहल शुरू की गयी.
राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के वित्त और लेखा विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक व्यवसाय योजना (एबीपी) लक्ष्य को प्राप्त करने की पहल को उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से 14 मई, 2024 को ‘बाहम-वर्किंग टुगेदर’ पहल शुरू की गयी. वित्त एवं लेखा विभाग के सम्मेलन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एकेबेहुरिया ने की. इस अवसर पर मुख्य महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) एसके नायक और वित्त एवं लेखा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
‘बाहम’ पहल से अपेक्षाओं पर हुई चर्चा
आरएसपी चालू वित्त वर्ष में दो ब्लास्ट फर्नेस, अर्थात् ब्लास्ट फर्नेस-1 और 5 का संचालन करके 4.73 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) हॉट मेटल का उत्पादन करने की तैयारी कर रहा है. अपने संबोधन में बेहुरिया ने ‘बाहम’ पहल से अपनी अपेक्षाओं के बारे में बात की, जिसमें विभागों में तालमेल को बढ़ावा देने और आरएसपी को सफलता की अभूतपूर्व ऊंचाइयों की ओर ले जाने की क्षमता पर जोर दिया. उन्होंने सभी विभागों से इस पहल में सक्रिय रूप से शामिल होने एवं दक्षता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किये गये संसाधनों का लाभ उठाने का आग्रह किया. उल्लेखनीय है कि आरएसपी की वित्त टीम ने इस महत्वाकांक्षी मिशन की सफलता सुनिश्चित करने की दिशा में एक सक्रिय कदम उठाया है. बाहम पहल के तहत वित्त विभाग एक सुविधाप्रदाता के रूप में कार्य करेगा, जो उत्पादन विभागों को अटूट समर्थन प्रदान करेगा.
विभागों के बीच समन्वय स्थापित करेंगे ‘सहभागी’
वित्त विभाग में ‘सहभागी’ के नाम से दस अधिकारियों को खास तौर पर चुना गया है, जिन्हें विभिन्न विभागों के साथ संपर्क बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. ये सहभागी मासिक रूप से नामित विभागों का दौरा करेंगे और दोनों ब्लास्ट फर्नेस के संचालन के लाभों के बारे में बतायेंगे कि कैसे यह रणनीतिक कदम आरएसपी की बॉटम लाइन यानि कि न्यूनतम लाभ को बढ़ायेगा और वित्तीय निहितार्थों के साथ-साथ प्रत्येक विभाग के भीतर सुधार के क्षेत्रों में अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा. संचार को सुव्यवस्थित करने और चिंताजनक मुद्दों को तुरंत दूर करने के लिए, एक समर्पित ई-मेल पता, baaham.rspfinance@gmail.com, बनाया गया है. यह मंच विभागों के लंबित प्रस्तावों से लेकर भुगतान-संबंधित प्रश्नों तक के मुद्दों को उठाने के लिए एक माध्यम के रूप में कार्य करेगा. इसके अतिरिक्त विभाग दैनिक आधार पर महत्वपूर्ण वित्तीय डेटा तक आसानी से पहुंच सकते हैं. त्वरित समाधान सुनिश्चित करने और व्यापक सहायता प्रदान करने के लिए एक समर्पित नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. उप महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) एसआर बेहेरा ने कार्यक्रम का संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है