Rourkela News: गणतंत्र दिवस समारोह में नृत्य, संगीत और खेल में उत्कृष्ट योगदान देने वाले होंगे सम्मानित
Rourkela News: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी बैठक आइटीडीए हॉल में आयोजित की गयी. बताया गया कि 22 जनवरी से तीन दिवसीय अभ्यास परेड शुरू होगी.
Rourkela News: देश का 76वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एडीएम सह राउरकेला महानगर निगम के आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी ने तैयारी बैठक की. आइटीडीए हॉल में एडीएम और राष्ट्रीय समारोह समिति के अध्यक्ष आशुतोष कुलकर्णी की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने उपस्थित सदस्यों के साथ कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्य संपादित करने के निर्देश दिये.
उदितनगर मैदान में प्रात: 8:30 बजे शुरू होगी परेड
बैठक का संचालन जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सीमा फातिमा एक्का ने किया. बैठक में बताया गया कि मुख्य अतिथि उदितनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराेयंगे. 26 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली जायेगी. इसके लिए 22, 23 और 24 जनवरी को सुबह आठ बजे उदितनगर परेड मैदान में रिजर्व पुलिस निरीक्षक राउरकेला की देखरेख में अभ्यास परेड का आयोजन किया जायेगा. गणतंत्र दिवस पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग शहर में रामधुन का प्रसारण करेगा. विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थाओं के प्रमुखों द्वारा प्रातः 7:00 बजे से 7:30 बजे के मध्य राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. परेड में पुलिस और नागरिक सुरक्षा बलों के साथ-साथ विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों की नागरिक टीमें, सीनियर डिवीजन और जूनियर डिवीजन एनसीसी टीमें आदि शामिल होंगी. मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे. इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों, हाइस्कूलों, उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच भाषण, निबंध, देशभक्ति गीत, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी तथा इसके लिए विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान नृत्य, संगीत और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा.
आरएमसी को मिली उदितनगर मैदान के सजावट की जिम्मेदारी
बैठक में राउरकेला नगर निगम (आरएमसी) के अधिकारियों को परेड मैदान की सजावट की जिम्मेदारी दी गयी, जबकि वॉटको के अधिकारियों से पेयजल आपूर्ति के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया गया. आरटीओ से अनुरोध किया गया कि अभ्यास परेड के दिन इच्छुक छात्रों को परेड ग्राउंड में आने के लिए परिवहन सुविधा प्रदान की जाये. इसके अलावा, राउरकेला सरकारी अस्पताल में मरीजों व जेल के कैदियों के बीच मिठाई और फल वितरित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पानपोष उपजिलापाल विजय कुमार नायक, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त पल्लवी नायक, बणई अनुमंडल सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी पुष्पांजलि साहू, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधिकारी, अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, शहर के विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है