Bhubaneswar News : उत्कर्ष ओडिशा कार्यक्रम अब अपने अंतिम चरण में है. शनिवार को इस विषय पर उद्योग विभाग के सचिव ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को तैयारियों के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी. सभी कार्यक्रमों को त्रुटिरहित और आकर्षक ढंग से आयोजित कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के बीच ओडिशा की एक विशेष पहचान बनाने की सलाह मुख्यमंत्री श्री माझी ने दी. उन्होंने कहा कि इससे ओडिशा दीर्घकालिक अवधि के लिए निवेशकों के लिए एक पसंदीदा स्थान बन सकेगा. प्रस्तुति के अनुसार, 27 जनवरी को सीआइआइ की ओर से इसकी नेशनल एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक आयोजित की जायेगी.
3000 उद्योगपति, निवेशक, स्टार्टअप उद्यमी और उद्योग संगठनों से जुड़े लोग भाग लेंगे
28-29 जनवरी को चार प्लेनरी सेशन, 16 सेक्टोरल सेशन और चार राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा. इन दो दिनों में लगभग 3000 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के उद्योगपति, निवेशक, स्टार्टअप उद्यमी और उद्योग संगठनों से जुड़े लोग भाग लेंगे. 28 जनवरी को प्रधानमंत्री उपस्थित होकर निवेशकों और उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे. इन दो दिनों में उद्योग से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र आयोजित किये जायेंगे. इनमें प्रमुख उद्योगपतियों का संबोधन, मुख्यमंत्री के साथ बड़ी कंपनियों के सीइओ की राउंड टेबल बैठक, ओड़िया उद्यमियों के लिए विशेष सत्र और महिला बिजनेस लीडर्स के लिए सत्र आयोजित होंगे.
28 से 30 जनवरी तक औद्योगिकी प्रदर्शनी होगी
इसके साथ ही ‘सुभद्रा से मुद्रा’ नामक सत्र ओड़िया महिला उद्यमियों के लिए अलग से आयोजित होगी. 28 से 30 जनवरी तक औद्योगिक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा. इस बैठक में उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वांई, विकास आयुक्त अनु गर्ग, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव निकुंज बिहारी धल, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुरेंद्र कुमार और विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव और सचिव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है