Rourkela News: हरी सब्जियों के बढ़े दाम ने बिगाड़ा जायका, फूलगोभी 100, तो मूली 80 रुपये किलो
Rourkela News: राउरकेला के बाजारों में हरी सब्जियों को दाम पिछले एक पखवाड़ा में काफी अधिक बढ़ गये हैं. जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है.
Rourkela News: स्मार्ट सिटी के बाजारों में सब्जियों की दरों ने एक बार फिर आसमानी रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार को छेंड वीएसएस मार्केट में लगने वाले सब्जी बाजार में टमाटर 70 रुपये किलो की दर से बिका, जबकि फूलगोभी 100 रुपये किलो रही. अमूमन अक्तूबर में सब्जियों के दर नियंत्रित हो जाती है, लेकिन इस साल अभी तक सब्जी बाजारों में उपभोक्ताओं के लिए राहत नहीं दिख रहा है. लगभग सभी हरी सब्जियों के दाम बढे़ हुए हैं. पिछले 15 दिनों से सब्जियों की दरों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिससे लोगों की जेब पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बाजार में नुआगां से आयी सुनीता केरकेट्टा ने बताया कि सब्जियों की दर में कमी अगले महीने तक आयेगी. ठंड के मौसम में हरी सब्जियां बहुतायत में उत्पादित होती हैं, जिसके बाद दर नियंत्रित हो जायेगी. खासकर नुआगां सहित जिले के ग्रामीण इलाकों से बाजार में सब्जियों के आने के बाद दर में कमी आयेगी.
आवक हुई सामान्य, लेकिन काबू में नहीं आ रही आलू-प्याज की कीमत
बंगाल से आलू की आवक में कमी के बाद जो कीमतें बेकाबू हुई थीं, उसमें अब तक सुधार नहीं हुआ है. आलू की आवक सुधरने के बाद भी आलू-प्याज ऊंची कीमत पर बेची जा रही है. खुदरा बाजार में आलू 35 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं प्याज 60 रुपये किलो की दर से बेची जा रही है. जिससे लोग परेशान हैं. प्याज के अलावा लहसुन 300 रुपये किलो से ज्यादा रेट में बिक रहा है. वहीं अदरक की कीमत भी सामान्य से अधिक है.सब्जियों के दाम (रुपये प्रति किलो)
फूलगोभी-100, टमाटर-70, साग- 20 रुपये बीड़ा, परवल-60, बरबट्टी-80, तोरई- 40, बैगन-40, भिंडी-40, मूली-80, लौकी-30, शिमला मिर्च-120, पपीता-40.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है