Rourkela News: प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का शुभारंभ, योग्य लाभुकों को किफायती दर पर मिलेगा सपनों का घर

Rourkela News: केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का किया शुभारंभ शनिवार को किया. एक जागरूकता रथ भी रवाना किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 12:22 AM

Rourkela News: शहर की बस्तियों में रहनेवाले सभी योग्य लोगों को अब उनका सपनों का घर मिल मिलेगा. राउरकेला के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले बेघर गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शनिवार को राउरकेला महानगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)-2.0 का शुभारंभ किया गया. केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री और सुंदरगढ़ सांसद जुएल ओराम ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन किया. इस मौके पर आरएमसी मुख्यालय के सामने से एक जागरूकता रथ निकला. जिसे केंद्रीय मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में विधायक राउरकेला शारदा प्रसाद नायक, विधायक रघुनाथपल्ली दुर्गा चरण तांती, राउरकेला महानगर निगम आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी, संयुक्त आयुक्त पल्लवी नायक, उपायुक्त अनिता नायक एवं तरुण कांत समेत सहायक आयुक्त अजीत कुमार पटनायक और अभिषेक मिश्रा उपस्थित थे.

राउरकेला शहर का भ्रमण करेगा रथ

सूचना, शिक्षा और संचार के माध्यम से कार्यक्रम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए यह रथ राउरकेला शहर का भ्रमण करेगा. राउरकेला महानगरीय क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों में निवासियों को जागरूक करने के लिए नियमित रूप से विशेष जागरूकता शिविर भी आयोजित किये जायेंगे. इस अवसर पर शनिवार को स्थानीय प्रधानपाली इलाके में एक शिविर का आयोजन किया गया. वहां आरएमसी के अधिकारी उपस्थित थे और लोगों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जागरूक किया. इसके अलावा स्थानीय निवासी आवश्यक कागजात के साथ शिविर में पहुंचे और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी बनने के लिए आवेदन किया.

2600 घर बनाने का रखा गया लक्ष्य

सरकार की इस आवासीय योजना में घर बनाने के लिए वे लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास अपनी जमीन का पट्टा और प्रमाण पत्र है. इसी तरह योग्य लाभार्थी सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत किफायती आवास परियोजनाओं में अपने घरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, भले ही उनके पास अपनी जमीन न हो. आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) कार्यक्रम के दूसरे चरण में किफायती आवास परियोजना में कुल 2,600 घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आवास आवंटन की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गयी है, जबकि छेंड में किफायती आवास परियोजना में कुल 500 घर बनाये गये हैं. जल्द ही बस्तीवासियों को भी वहां स्थानांतरित कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version