Rourkela News: भारत, ओडिशा और राउरकेला का भविष्य हैं युवा : दुर्गा चरण तांती
Rourkela News: नरेंद्र मोदी सेवा संकल्प समिति और नवज्योति एनजीओ के ‘विकसित भारत, विकसित ओडिशा में युवाओं की भूमिका’ पर कार्यक्रम को विधायक ने संबोधित किया.
Rourkela News: नरेंद्र मोदी सेवा संकल्प समिति और नवज्योति एनजीओ की ओर से ‘विकसित भारत, विकसित ओडिशा में युवाओं की भूमिका’ कार्यक्रम बीपीयूटी कॉन्फ्रेंस हॉल में शनिवार को आयोजित किया गया. इसमें युवाओं के सशक्तीकरण और राष्ट्र निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में समाजसेवी एवं विचारक सनातन प्रधान मुख्य वक्ता, बीपीयूटी के कुलपति अमिय कुमार रथ विशिष्ट अतिथि तथा रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम की शुरुआत ‘बंदे उत्कल जननी’ के गायन के साथ हुई.
12 कॉलेजों से 1200 से अधिक युवा हुए शामिल
राउरकेला के 12 प्रमुख कॉलेजों के 1200 से अधिक उत्साही छात्रों ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया. सभी कॉलेजों के संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया. राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राउरकेला के 28 प्रतिभाशाली युवाओं एवं विद्यार्थियों को ‘राउरकेला युवा प्रतिभा पुरस्कार’ प्रदान किया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने वाले 40 विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मुख्य वक्ता सनातन प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य, नयी शिक्षा नीति-2020, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और सरकार की रोजगार नीति पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन माझी के 2036 तक विकसित ओडिशा के लक्ष्य और इसमें युवा समाज की भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा की.
भारत के विकास में योगदान का किया आह्वान
मुख्य अतिथि रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने का आह्वान किया. उन्होंने आज के युवाओं से देश के विकास के लिए स्वयं को तैयार करने का आह्वान करते हुए कहा कि वे भारत, ओडिशा और राउरकेला का भविष्य हैं. विशिष्ट अतिथि बीपीयूटी के कुलपति अमिय कुमार रथ ने किस प्रकार प्रौद्योगिकी के माध्यम से राउरकेला को स्मार्ट शहर बनाया जाये तथा नयी प्रौद्योगिकियों के माध्यम से विकास के नये क्षितिज सृजित किए जायें, इस पर विचार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम का समन्वयन उड़ीसा उच्च न्यायालय के प्रसिद्ध वक्ता एवं लेखक रितेश प्रसेथा ने किया. विभिन्न महाविद्यालयों से आये प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने ओडिसी नृत्य, सांस्कृतिक नृत्य, देशभक्ति गीत, समूह नृत्य एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है