14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: भगवान बिरसा मुंडा की 150 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने की परियोजना ठंडे बस्ते में, विपक्ष ने बताया चुनावी स्टंट

Rourkela News: राउरकेला में भगवान बिरसा मुंडा की 150 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने के लिए 15 नवंबर को शिलान्यास नहीं होने पर विपक्ष ने निशाना साधा है.

Rourkela News: राज्य सरकार के एसटी और एससी विकास, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक भव्य स्मारक के निर्माण को भूमि की पहचान करने के लिए सुंदरगढ़ जिलापाल को पत्र लिखा था. इसमें महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 15 नवंबर को 150 फुट ऊंची प्रतिमा की स्थापना के लिए स्थल चिह्नित करने को कहा गया था. साथ ही कहा गया था कि 15 नवंबर को इसका शिलान्यास किया जायेगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का कार्यक्रम था. लेकिन 15 नवंबर को न तो इस प्रतिमा की स्थापना के लिए शिलान्यास हुआ और न ही प्रधानमंत्री मोदी राउरकेला में पधारे. इसे लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी है और इस परियोजना को झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले एक चुनावी स्टंट के ताैर पर इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाया गया है.

सुंदरगढ़ जिलापाल को जगह चिह्नित करने के लिए विभाग ने लिखा था पत्र

राज्य के एसटी एवं एससी विभाग के प्रधान सचिव विष्णुपद सेठी ने नौ अक्तूबर को सुंदरगढ़ जिलाधीश मनोज सत्यवान महाजन को एक पत्र (संख्या 21293/एसएसडी, भुवनेश्वर, एसटीएससीडी-बीएलडी-प्लान2-0016-2023) लिखकर भव्य स्मारक के लिए भूमि की पहचान करने को कहा था. इस पत्र में कहा गया था कि स्मारक में भगवान बिरसा मुंडा (150 फीट) की एक प्रतिमा, एक सम्मेलन केंद्र, स्मारिका दुकान, कैफेटेरिया, ग्रीन लॉन और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी. उपरोक्त के लिए आधारशिला 15 नवंबर, 2024 को राउरकेला में एक राज्य स्तरीय समारोह में रखी जायेगी. इसलिए, आपको इसके लिए उपयुक्त भूमि की पहचान करने की आवश्यकता है. इसके लिए पूर्व इंजीनियर-इन-चीफ जगन्नाथ पटेल को तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया गया था, जिन्होंंने चर्चा और प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार करने के लिए जिले का दौरा किया था. कई बार जांच-पड़ताल के बाद जिला प्रशासन ने कुआरमुंडा डेयरी फार्म की सरकारी स्वामित्व वाली 200 एकड़ जमीन का चयन करने पर भी अपना ध्यान केंद्रित किया था. लेकिन इस बीच भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनायी जा चुकी है, जबकि इस परियोजना को लेकर कोई सुगबुगाहट सुनायी नहीं दे रही है. जिससे विपक्षी दलों ने इसे झारखंड चुनाव को लेकर राजनीतिक स्टंट करार दिया है.

क्षेत्र के महान स्वतंत्रता सेनानी का है अपमान : बीजद

बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता बीरेन सेनापति ने कहा है कि यह इस क्षेत्र के महान स्वतंत्रता सेनानी का अपमान है. झारखंड चुनाव का पहला चरण समाप्त हो जाने के बाद भाजपा की डबल इंजन सरकार ने इस विचार को त्याग दिया है. पूरी घोषणा एक चाल थी और उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों को सफलतापूर्वक धोखा दिया. लेकिन राजनीति के नाम पर यह बहुत ही घिनौनी साजिश थी.

धरती आबा के प्रति इनके दिलों में सम्मान नहीं : कांग्रेस

राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने कहा कि इससे साबित हो गया है कि धरती आबा बिरसा मुंडा के लिए इनके दिल में कोई सम्मान नहीं है. झारखंड चुनाव को लेकर इसे महज एक चुनावी स्टंट कहा जा सकता है. साथ ही यह आदिवासियों की भावना से खिलवाड़ भी है. उन्हें इसका उचित जवाब आगामी दिनों में यहां की ही जनता देगी.

प्रतिमा स्थापित करने के लिए तीन स्थलों का हुआ है चयन

इधर, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विमल बिसी ने कहा है कि सुंदरगढ़ जिले में धरती आबा बिरसा मुंडा की 150 फुट ऊंची प्रतिमा की स्थापना अवश्य होगी. यह कोई चुनावी स्टंट नहीं है. भाजपा अन्य दलों की तरह कभी भी झूठा वादा नहीं करती है. इसके लिए तीन स्थलों मंदिरा डैम के पास, कोयलनगर में झीरपानी थाना के पास और कुआरमुंडा में डेयरी फार्म की जमीन चिह्नित की गयी है. इनमें किस स्थान पर यह प्रतिमा स्थापित होगी, इसका निर्णय एक महीने के अंदर ले लिये जाने की उम्मीद है. विपक्षी दल इसे लेकर राजनीति न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें