Jharsuguda News: 300 करोड़ की रेल परियोजनाओं से बदलेगी झारसुगुड़ा स्टेशन की सूरत, प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाकर 12 की जायेगी
Jharsuguda News: झारसुगुड़ा में 300 करोड़ की लागत से कई रेल परियोजनाओं का काम एक साथ चल रहा है. इससे स्टेशन की सूरत बदल जायेगी.
Jharsuguda News: झारसुगुड़ा में रेलवे के बुनियादी ढांचे को विकसित करने का कार्य तेजी से हो रहा है. ऐतिहासिक झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए अलग-अलग परियोजनाओं पर एक साथ काम चल रहा है. दो फुट ओवर ब्रिज सहित स्टेशन के प्लेटफॉर्मों की संख्या बढ़ाकर 12 करने के लिए काम तेजी से चल रहा है. लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से यह निर्माण परियोजनाएं चल रही है. झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन की नयी बिल्डिंग एवं अन्य बुनियादी ढांचे का विकास तेज गति से किया जा रहा है. एक बार काम पूरा होने के बाद झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन की सूरत-सीरत में बदलाव आयेगा.
नयी स्टेशन भवन का निर्माण जारी, हैरिटेज बिल्डिंग को रखा जायेगा संरक्षित
गति शक्ति योजना के तहत रेलवे की ओर से झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन का विकास कार्य किया जा रहा है. जिसमें दो नये फुट ओवर ब्रिज के साथ ही नयी स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण जारी है. इसी के साथ रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म की संख्या पांच से बढ़ाकर 12 किये जाने की योजना है. वहीं यहां स्थित रेलवे स्टेशन की हैरिटेज बिल्डिंग को बगैर नुकसान पहुंचाए संरक्षित रखा जायेगा. मौजूदा स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने से दो नयी रेल लाइन बिछाई जा रही है. स्टेशन के दूसरी ओर अर्थात रेलवे कॉलोनी की ओर भी दो नयी रेल लाइनें बिछाने का काम जारी है. फिलहाल यहां आठ रेल लाइन हैं, जिसे बढ़ा कर बारह किया जायेगा. इसी के बाद प्लेटफॉर्म की संख्या भी बढ़ेगी. इधर, जो नये फुट ओवर ब्रिज बनाये जा रहे हैं, उस पर यात्री के बैठने कि व्यवस्था भी होगी.
800 मीटर तक प्लेटफॉर्म का होगा विस्तार
रेल बिल्डिंग तथा हैरिटेज बिल्डिंग की पूर्वी दिशा में स्थित पुराना बस स्टैंड तथा शुक्रवारी बाजार की ओर करीब 800 मीटर तक प्लेटफॉर्म का संप्रसारण किया जायेगा. रेल स्टेशन के शुक्रवारी बाजार की ओर प्रवेश के समक्ष पार्किंग जोन व अन्य व्यवस्था की जायेगी. दूसरी ओर रेलवे कॉलोनी की ओर एडीइएन ऑफिस के पास मुख्य प्रवेश द्वार रहेगा. राष्ट्रीय राजमार्ग-49 जो शहर के बॉम्बे चौक से गुजरता है, वहां से रास्ता प्रवेश द्वार तक जायेगा. स्टेशन के दोनों ओर यात्रियों के आगमन व प्रस्थान की सुचारू व्यवस्था होगी. यह सब काम दो वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
शुक्रवारी बाजार स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू
रेलवे कि जमीन में स्थित शुक्रवारी बाजार को स्थानांतरित करने कि प्रक्रिया फिलहाल शुरू की गयी है. इसके साथ ही कई दुकानों को तोड़ने के लिए नोटिस दिया गया है. वहीं पुराना बस स्टैंड के पास स्थित पुराने तथा जर्जर हो चुके ओवर ब्रिज कि जगह एक नये ओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य भी आरंभ किया गया है. आगामी दिनों में रेलवे के मानचित्र में झारसुगुड़ा रेल स्टेशन अपना एक महत्वपूर्ण स्थान बनाने में सफल होगा, ऐसी उम्मीद रेलवे की ओर से की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है