Rourkela News: बांग्लादेश में मंदिरों की हो सुरक्षा, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बंद किया जाये
Rourkela News: हिंदू सुरक्षा मंच ने बांग्लादेश में वहां के अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ राउरकेला में रैली निकाली गयी. इस दौरान जोरदार प्रदर्शन किया.
Rourkela News: हिंदू सुरक्षा मंच की ओर से बुधवार को पड़ाेसी देश बांग्लादेश में सत्ता परिवर्त्तन के बाद वहां रहनेवाले हिंदुओं पर अकथनीय अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान ‘स्टॉप वायलेंस अगेंस्ट हिंदुश’, ‘प्रोटेक्ट आवर टेम्पल्स इन बांग्लादेश’, ‘हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो’ समेत जय श्री राम, हरे कृष्ण का नारा भी लगाया गया. इस प्रदर्शन काे देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे. हिंदू सुरक्षा मंच के बैनर तले आहूत प्रदर्शन को लेकर सुबह से ही बिसरा चौक पर विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि से लेकर हिंदू प्रेमियों का जुटना शुरू हो गया था. सुबह 10 बजे बांग्लादेश में हिंदुओं पर हाे रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली गयी.
उदितनगर के आंबेडकर चौक पर हुआ हनुमान चालीसा पाठ
यह रैली बिसरा चौक से शुरू होकर मधुसूदन चौक, मधुसूदन मार्ग, ट्रैफिक गेट, रिंग रोड, आरएमसी चौक, उदितनगर आंबेडकर चौक होते हुए एडीएम कार्यालय पहुंची. वहां पर एडीएम को बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की रोकथाम करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. हिंदू सुरक्षा मंच के साथ इस्कॉन परिवार, बजरंग दल, भाजपा, हिंदू एकता मंच समेत अन्य संगठन भी रैली में शामिल थे. डॉ आंबेडकर चौक पहुंचने पर सभी ने चौक पर बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान विमल बीसी, अमिताभ सामल, लतिका पटनायक, धीरेन सेनापति, शशांक जैना, नीरज चतुर्वेदी, रंजीत नायक, निहार राय, राजेश कुमार सिंह, वंदिता महतो, प्रमिला दास समेत बड़ी संख्या में शामिल थे.
मुख्य मार्ग से जाने को लेकर पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की
हिंदू सुरक्षा मंच के बैनर तले रैली में शामिल हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि मधुसूदन चौक से मुख्य मार्ग की ओर रवाना हो रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया. रैली में शामिल लोगों ने जबरन मुख्य मार्ग की ओर जाने का प्रयास किया, जिससे पुलिस के साथ उनकी धक्का-मुक्की भी हुई. लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर इस रैली को मधुसूदन चौक से ट्रैफिक गेट चौक की ओर डायवर्ट किया. मौके पर डीएसपी निर्मल महापात्र, प्लांट साइट थाना इंचार्ज समेत तैनात फोर्स ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की और फिर रैली को मधुसूदन चौक पर बेरिकेडिंग लगा कर उन्हें रिंग रोड की और डायवर्ट किया.झारसुगुड़ा : हिंदू सुरक्षा समिति ने निकाली आक्रोश रैली
हिंदू सुरक्षा समिति की ओर से अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारसुगुड़ा में सुबह छह बजे से अपराह्न दो बजे तक दुकान बाजार बंद कर सुबह 11 बजे आक्रोश रैली निकाली गयी. समिति के आह्वान पर व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों से निकलकर रैली का पूर्ण समर्थन किया. बंद के दौरान सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही सामान्य थी. स्कूल-कॉलेज व सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालय खुले रहे. समिति की ओर से पूर्वाह्न 11 ग्यारह बजे स्थानीय मनमोहन स्कूल से आक्रोश रैली निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में सनातनी हिन्दू हाथों में भगवा ध्वज लिए शामिल हुए. समिति ने झारसुगुड़ा जिलाधीश के नाम वाला अपना ज्ञापन अतिरिक्त जिलाधीश को सौंपा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है