बामड़ा. बामड़ा ब्लॉक की गोविंदपुर पंचायत के खोखोपाड़ा में लोक मुक्ति संगठन की ओर से पेसा ग्रामसभा को लेकर पारंपरिक पत्थरगाड़ा उत्सव मनाया गया. इस उत्सव में राज्य सरकार की ओर से बामड़ा को एनएसी घोषित करने का विरोध जताने के साथ ही इसे आदिवासी विरोधी और असंवैधानिक बताया गया. इस उत्सव में संविधान द्वारा बतायी गयी पेसा ग्रामसभा गठन की नियमावली लिखित पत्थर का उद्घाटन मुख्य अतिथि संगठन के सलाहकार अनंत और गोविंदपुर सरपंच विमल लकड़ा ने किया. खोखोपाड़ा ग्रामसभा अध्यक्ष परमे किसान की अध्यक्षता में आयोजित विशेष ग्रामसभा में मुख्य अतिथि अनंत और मुख्य संयोजक उमाकांत नायक ने उपस्थित लोगों को पेसा कानून, जंगल अधिकार कानून, आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों पर उपस्थित जनों को जागरूक किया.
बामड़ा को एनएसी घोषित करना गैरकानूनी
मुख्य अतिथि संगठन के सलाहकार अनंत ने कहा कि बामड़ा संविधान की पांचवीं अनुसूची के तहत आने से यहां पर ग्राम पंचायत कानून लागू करने के लिए पेसा कानून बनाया गया. नगरपालिका कानून पांचवीं अनुसूची अंचल में लागू करने को लेकर कोई कानूनी प्रावधान फिलहाल नहीं है. इसलिए बामड़ा को एनएसी घोषित करना गैरकानूनी है. संविधान की धारा 244(1) में ग्राम पंचायत को चलाने के लिए ग्रामसभा को विशेष अधिकार दिये गये हैं. राज्य सरकार की ओर से पंचायत को एनएसी घोषणा करने से पंचायत और ग्रामसभा के अधिकारों का हनन होता है, इसलिए एनएसी घोषित करना असंवैधानिक है. वहीं सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर एनएसी घोषित किये जाने का कड़ा विरोध जताया है. इसे अविलंब वापस लेने की मांग रखी गयी है. संयोजक जिनिद सामद ने सभा का संचालन किया.
अघरिया समाज के दो दिवसीय समावेश में कई प्रत्साव पारित
अघरिया समाज की ओर से आयोजित दो दिवसीय समावेश संपन्न हो गया है. सतीश पटेल की अध्यक्षता में आयोजित समावेश में मुख्य अतिथि ओडिशा विधानसभा के पूर्व स्पीकर किशोरचंद्र पटेल, विशेष अतिथि संबलपुर जिला परिषद चेयरपर्सन कुमुदिनी नायक, ओबीसी मंच की महिला सभा नेत्री रंजीता रानी प्रधान ने शामिल होकर ओबीसी एकता को सुदृढ़ करने का आह्वान किया. विभिन्न सत्रों में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा सत्र आयोजित कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. गंगाधर नायक ने धन्यवाद ज्ञापन किया. अघरिया समाज के 25 प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया गया. इस आयोजन में समाज के अध्यक्ष दीनबंधु नायक, संगठन सचिव सुभाष नायक, दिलीप पटेल, अशोक पटेल, सुरेश पटेल, दुर्गामाधव पटेल और सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है