Rourkela News: दक्षिण अफ्रीका के डरबन में 11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप संपन्न हो गयी है. इस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में ओडिशा के 25 कराटे खिलाड़ियों को शामिल किया गया था. जिसमें राउरकेला से सूर्यप्रकाश घड़ेई, पुलक पाढ़ी व आर्यव्रत बिस्वाल ने जूनियर पुरुष वर्ग की टीम काता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रजत पदक जीता है. पदक विजेता पुलक पाढ़ी बसंती कॉलोनी डीएवी स्कूल, आर्यव्रत बिस्वाल दीपिका इंग्लिश मीडियम स्कूल व सूर्यप्रकाश घड़ेई बंडामुंडा केंद्रीय विद्यालय के छात्र हैं. यह तीनों कराटे खिलाड़ी लंबे समय से राउरकेला उत्कल कराटे स्कूल में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता समेत एशियाई काेच व जज राजीव सिंह के पास प्रशिक्षण ले रहे हैं.
पांच दिसंबर को राउरकेला पहुंचेंगे पदक विजेता
इस सफलता के लिए ओडिशा राज्य कराटे संघ के अध्यक्ष हांसी डॉ हरिप्रसाद पटनायक, सचिव डॉ गाैरी मोहंती, राउरकेला कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा विधायक शारदा प्रसाद नायक, बासंती सांस्कृतिक परिषद, शहर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं के साथ शहर के अन्य खेल प्रेमियाें ने बधाई दी है. तीनों खिलाड़ियों की सफलता से बसंती कॉलोनी डीएवी स्कूल, दीपिका इंग्लिश मीडियम स्कूल व बंडामुंडा केंद्रीय विद्यालय के प्रबंधन में हर्ष है. तीनों स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं व अभिभावकों ने पदक विजेताओं को शुभकामनाएं देने समेत उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. यह पदक विजेता टीम आगामी पांच दिसंबर काे राउरकेला पहुंचेगी.
राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए घनश्याम का झारसुगुड़ा टीम में चयन
अंडर-17 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2 से 7 दिसंबर तक मयूरभंज जिले के बारीपदा में आयोजित की जायेगी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारसुगुड़ा जिले के लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र घनश्याम पटनायक का चयन किया गया है. वे इस प्रतियोगिता में झारसुगुड़ा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय की प्रिंसिपल स्नेहलता मिश्रा, खेल शिक्षक मानस रंजन आचार्य ने उसे बधाई देने के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है