Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-2) विभाग के ‘क्रिएटिव’ क्वालिटी सर्किल (क्यूसी) द्वारा अभिनव प्रयास से कंपनी के लिए सुरक्षा में उल्लेखनीय वृद्धि और पर्याप्त बचत हुई है. क्यूसी टीम में लीडर अमूल्य बिसोई, डिप्टी लीडर अभिषेक ठाकुर, दुर्गा प्रसाद पलेया, अभिनाश राउत और कुमार विक्रांत शामिल थे, जबकि एसएमएस-2 (मैकेनिकल) के वरिष्ठ प्रबंधक लक्ष्मण स्वांई ग्रुप के सूत्रधार थे. परियोजना का विषय ‘एसएमएस-2 में निर्बाध स्टील उत्पादन के लिए स्कर्ट ऑपरेटिंग सिलिंडरों के हाइड्रोलिक सर्किट को संशोधित करना’ था. उल्लेखनीय है कि एलडी कन्वर्टर स्टील बनाने की प्रक्रिया का मुख्य केंद्र है. कन्वर्टर के ठीक ऊपर एक वाटर कूल्ड हुड रखा गया है और हुड के निचले हिस्से में वाटर कूल्ड मूवेबल स्कर्ट लगी हुई है, जिसे हाइड्रोलिक सिस्टम के जरिये ऊपर या नीचे किया जाता है. सिस्टम के हाइड्रोलिक सिलिंडर हुड ट्रॉली के अंदर स्थित हैं और प्रेशर लाइन वाल्व, रिटर्न लाइन वाल्व और बाईपास वाल्व के जरिये संचालित होते हैं.
टीम ने संयंत्र स्तरीय क्यूसी प्रतियोगिता में स्वर्ण पुरस्कार जीता
स्कर्ट मूवमेंट से जुड़ी कोई भी समस्या अगर थोड़े समय के भीतर हल नहीं की जाती है, तो हुड से पानी का रिसाव हो सकता है और इसके बाद लंबे समय तक उत्पादन में रुकावट आ सकती है और स्टील केमिस्ट्री में गिरावट आ सकती है और कन्वर्टर लाइनिंग लाइफ में भारी कमी आ सकती है. विशेषतः हाइड्रोलिक सिस्टम का रखरखाव बहुत चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि आसपास का तापमान बहुत ज्यादा था और खतरनाक गैसों के संपर्क में आने और कन्वर्टर लांस से धातु की पपड़ी गिरने का जोखिम जैसी असुरक्षित स्थितियां थीं. बहुत विचार-विमर्श के बाद टीम ने हाइड्रोलिक सिस्टम के सभी वाल्वों को हाइड्रोलिक रूम में सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने का फैसला किया. तदनुसार डिजाइन विभाग के समर्थन से परियोजना को लागू किया गया. कन्वर्टर संचालन के खाली समय में हाइड्रोलिक पाइपलाइन में वेल्डिंग का काम किया गया. मरम्मत व रखरखाव के लिए ट्रॉली की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए हुड ट्रॉली के कनेक्शन में लचीली नली प्रदान की गयी है. टीम ने परियोजना प्रस्तुत करते हुए संयंत्र स्तरीय क्यूसी प्रतियोगिता में स्वर्ण पुरस्कार जीता और चैप्टर लेवल प्रतियोगिता में भाग लेगी.
आरएसपी ने ग्रामीणों में 90 लाख के सहायक उपकरण वितरित किये
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ओर से सुंदरगढ़ जिले के पांच प्रखंड क्रमश: कुआरमुंडा ब्लॉक, नुआगांव ब्लॉक, लाठीकाटा ब्लॉक, बिसरा ब्लॉक, टांगरपाली ब्लॉक तथा दो नगरपालिका क्षेत्र बिरमित्रपुर और राउरकेला महानगर निगम के अंतर्गत रहनेवाले 676 दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों में 90 लाख रुपये के सहायक उपकरण बांटे गये. सभी लाभुकों में कुल 1753 सहायक उपकरण वितरित किये गये. ओडिशा खान समूह, राउरकेला स्टील प्लांट तथा एलिम्को के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के अनुसार एलिम्को (कृत्रिम अंग निर्माण निगम) के सहयोग से इन स्थानों में से प्रत्येक में आयोजित एक समारोह में उपकरण वितरित किये गये. जिसमें आरएसपी और स्थानीय स्वशासन निकायों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति थी. इस अवसर पर वितरित किये गये उपयोगी उपकरण में एमटीसी, तीन पहिया साइकिल, व्हील चेयर, एल्बो क्रच, वॉकिंग स्टिक, एक्सिला क्रच, स्मार्ट केन, श्रवण यंत्र आदि शामिल थे. सहायता उपकरण पाकर लाभुकों के चेहरे खिल उठे. राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वितरित किये गये उत्पादों में सिलिकॉन फोम कुशन सीट के साथ वॉकिंग स्टिक, घुटने का ब्रेस, वॉकिंग स्टिक, टेट्रा पॉड, एलएस बेल्ट, व्हील चेयर वाला कमोड, चेयर स्टूल कमोड आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है