Rourkela News: राउरकेला एयरपोर्ट को मिले 4सी लाइसेंस, किया जाये विकास : दुर्गा तांती
Rourkela News: रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती ने सीएम को पत्र लिखकर राउरकेला एयरपोर्ट के सर्वांगीण विकास के प्रति ध्यानाकर्षण कराया है.
Rourkela News: रघुनाथपाली विधायक एवं भाजपा नेता दुर्गाचरण तांती ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजयेपी की जन्मशती के अवसर पर राउरकेला एयरपोर्ट का सर्वांगीण विकास करने को लेकर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को खत लिखकर उनका ध्यान आकर्षित कराया है. इसमें कहा गया है कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने राउरकेला की अपनी यात्रा के दौरान राउरकेला एयरपोर्ट का विकास करने का भरोसा दिया था. उनके प्रति श्रद्धांजलि के स्वरूप राउरकेला एयरपोर्ट को 4सी लाइसेंस प्राप्त एयरपोर्ट में तब्दील करने की प्रगति में तेजी लाने की जरूरत है.
उन्नत हवाईअड्डा से क्षेत्र का होगा आर्थिक विकास
श्री तांती ने लिखा है कि यह हर्ष का विषय है कि केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम प्रधानमंत्री कार्यालय और नागरिक उड्डयन विभाग के साथ इस मामले में सक्रिय रूप से संपर्क में हैं. उनके प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं. उन्होंने कहा कि यदि राउरकेला हवाई अड्डे को 4सी लाइसेंस प्राप्त हवाई अड्डे के रूप में उन्नत करने की घोषणा की जाये, तो यह राउरकेला और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों के लिए नये साल का उपहार होगा. यह उन्नत हवाई अड्डा न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा और क्षेत्र में हवाई संपर्क में सुधार करेगा, बल्कि राउरकेला के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को भी पूरा करेगा.
एएआइ की टीम ने राउरकेला हवाईअड्डा के विकास के लिए सौंपी है रिपोर्ट
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) की एक टीम ने राउरकेला हवाई अड्डे की साइट का दौरा किया और इसके विकास की योजना प्रस्तुत की. योजना के अनुसार, हवाई अड्डे में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन किये जायेंगे. इन योजनाओं में बोइंग विमानों के लिए रनवे को 2.8 किमी तक बढ़ाने, इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम, नाइट लैंडिंग सिस्टम, सोलर पैनल लगाना, 250 प्लस सीटर क्षमता वाली टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण, एएआइ के स्वामित्व में एक पारंपरिक हॉल का निर्माण, यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कैफेटेरिया की स्थापना की जरूरत है. इसके लिए भूमि का हस्तांतरण भी जरूरी है. जिसमें सेल से भूमि और अन्य आवश्यक निजी भूमि (यदि कोई हो) एएआइ को सौंपी जाये. साथ ही प्रस्तावित राउरकेला हवाई अड्डे के लिए सेक्टर-13 क्षेत्र से अतिरिक्त आवश्यक भूमि का अधिग्रहण करने की आधिकारिक प्रक्रिया शुरू करें, जो वर्तमान में सेल के स्वामित्व में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है