पूर्व समाज कल्याण अधिकारी जयंती बेहरा के ठिकानों पर छापा, आय से अधिक संपत्ति में हो रही कार्रवाई

बालेश्वर के सुनहट में उनके रिश्तेदार व एक सहयोगी के घर तथा भद्रक में उनके पुराने कार्यालय में भी एक साथ छापेमारी की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2023 1:50 PM
an image

आय से अधिक संपत्ति मामले में भद्रक जिले के पूर्व समाज कल्याण अधिकारी जयंती बेहेरा के विभिन्न ठिकानों पर गुरुवार की सुबह से विजिलेंस के अधिकारी छापामारी कर रहे हैं. भुवनेश्वर, बालेश्वर व भद्रक जिले में उनसे जुडे 11 स्थानों पर एक साथ छापा मारा जा रहा है. उक्त जानकारी विजिलेंस विभाग ने दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भद्रक के फिरिंगिपाटना में श्रीमती बेहेरा के तीन मंजिला आवास, बालेश्वर के सिद्धेश्वरी कॉलोनी में तीन मंजिला व दो मंजिला घर, भुवनेश्वर के गौतमनगर में उनका फ्लैट, भुवनेश्वर के ओल्ड टाउन इलाके में उनके फ्लैट पर छापेमारी की जा रही है. इसके साथ-साथ जयंती भुवनेश्वर में वर्तमान कार्यरत होने के कारण उनके भुवनेश्वर कार्यालय में भी छापेमारी की जा रही है.

बालेश्वर के सुनहट में उनके रिश्तेदार व एक सहयोगी के घर तथा भद्रक में उनके पुराने कार्यालय में भी एक साथ छापेमारी की जा रही है. बालेश्वर के विजिलेंस कोर्ट के आदेश पर यह छापेमारी की जा रही है.

Exit mobile version