15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharsuguda News: चौकीपाड़ा में दोनों फाटक के किनारे का रास्ता रेलवे ने कराया बंद, लोगों में नाराजगी

Jharsuguda News: चौकीपाड़ा में दोनों रेलवे फाटक के किनारे का रास्ता बंद किये जाने से लोग फाटक के नीचे से घुसकर रेल लाइन पार कर रहे हैं.

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा शहर के चौकी पाड़ा के दोनों रेलवे फाटक पर वैसे तो पहले भी लोगों को घंटों फाटक बंद रहने से इंतजार करना पड़ता था, पर फाटक के बगल से बाइक व पैदल यात्री पार हो जाते थे. लेकिन कुछ दिन पहले उक्त दोनों फाटक के उक्त किनारे वाले रास्ते को लोहे की जाली वेल्डिंग कर उसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिसके बाद से अब दोनों फाटक ( झारसुगुड़ा-संबलपुर व हावड़ा-मुंबई मुख्य लाइन) पर लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

अक्सर बंद रहता है फाटक, लोगों को होती है परेशानी

चौकीपाड़ा में दोनों फाटक अक्सर बंद रहते हैं. एक ट्रेन पार होने के मात्र पांच मिनट में ही फाटक बंद हो जाता है. अगर संबलपुर रेल फाटक खुला, तो मेन लाइन वाला बंद मिलता है, जिससे लोगों को घंटों फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है. जिससे मजबूरी में बाइक, साइकिल व पैदल यात्री फाटक के नीचे से हो कर रेल लाइन पार करते हैं. विदित हो कि झारसुगुड़ा शहर की रेलवे कॉलोनी, चौकीपाड़ा, दीपूपाड़ा, कब्रिस्तान पाड़ा सहित अन्य कई बस्तियों के हजारों लोग प्रतिदिन उक्त रेल फाटक पार कर शहर की ओर दैनिक बाजार, आवश्यक सामग्री सहित अस्पताल व अन्य आवश्यक कार्य के लिए आवागमन करते हैं.

समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो करेंगे आंदोलन

इस संबंध में समाजसेवी तथा गत 40 वर्षों से यहां रेल ओवर ब्रिज के लिए विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों को लेकर आंदोलन करने वाले मनमोहन पांडे ने कहा कि यह रेलवे की दादागिरी है. सब कुछ जानने-सुनने के बाद भी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने फाटक के किनारे वाले रास्ते को बंद कर दिया है. वहीं दोनों फाटक के बीच निर्माण की सामग्री भी यहां वहां पड़ी है. जिससे लोगों को आवागमन में भारी समस्या हो रही है. यदि समय रहते रेल प्रशासन ने लोगों कि समस्या का समाधान नहीं किया, तो मजबूरन आंदोलन का रुख अपनाना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें