21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा : काल बैसाखी के प्रभाव में अगले 24 घंटे में होगी बारिश, 3-5 डिग्री तक गिरेगा पारा

ओडिशा के कुछ तटीय जिलों में अगले 24 घंटों में काल बैसाखी के प्रभाव में गरज के साथ बारिश की संभावना है. अगले दो दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश से तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है.

भुवनेश्वर. ओडिशा के कुछ तटीय जिलों में अगले 24 घंटों में काल बैसाखी के प्रभाव में गरज के साथ बारिश की संभावना है. अगले दो दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश से तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है. इससे लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के भुवनेश्वर आंचलिक केंद्र की ओर से जतायी गयी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि काल बैसाखी के प्रभाव में ओडिशा के गंजाम, गजपति, रायगड़ा और कोरापुट के कुछ हिस्सों में बारिश होगी.

24 शहरों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज

ओडिशा के 24 शहरों में शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक रिकॉर्ड किया गया. बौध और नुआपड़ा में सर्वाधिक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा. टिटिलागढ़ में 43.8, बलांगीर में 43.7, भवानीपटना में 43, नयागढ़ में 43, झारसुगुड़ा में 42.7, मलकानगिरी में 42.6, संबलपुर में 42.5, तालचेर में 42.5, क्योंझर में 42.4, हिराकुद में 42.3, बारीपदा में 42.2, अनुगूल में 42.1, सुंदरगढ़ में 41.6, ढेंकानाल में 41.6, सुवर्णपुर में 41.3, राउरकेला में 41, पारलाखेमुंडी में 40.8, जाजपुर में 40.8, रायगड़ा में 40.4, चांदबाली में 40.2, नवरंगपुर में 40 और खुर्दा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रकॉर्ड हुआ.

उत्तरी ओडिशा तट पर 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने शनिवार को बताया कि 6 से 8 मई तक उत्तरी ओडिशा तट पर और उसके आसपास 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. इसलिए, आइएमडी ने मछुआरों को उसी अवधि के दौरान उत्तरी ओडिशा तट के पास और उसके आसपास समुद्र में न जाने की सलाह दी है. अपने नवीनतम मौसम पूर्वानुमान में, आइएमडी ने ओडिशा में तूफान की गतिविधियों में वृद्धि के साथ मौसम की स्थिति में बदलाव की भविष्यवाणी की है. तूफान की गतिविधियों से ओडिशा में तापमान 3 से 5 डिग्री तक नीचे आने की संभावना है. मौसम विभाग ने पांच व छह मई को बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, क्योंझर, मयूरभंज, अनुगूल, ढेंकनाल, कंधमाल, रायगड़ा, कोरापुट, कालाहांडी जिलों में एक या दो स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवा के साथ बिजली गिरने के साथ आंधी आने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

राउरकेला में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज

शहर के अधिकतम तापमान में विगत तीन दिनों से मामूली गिरावट होने के बाद भी गर्मी की मार बरकरार है. जिससे गर्मी के कारण अभी भी शहर की रफ्तार सुस्त ही रही है. गर्मी के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने गत 25 अ्प्रैल से स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है. लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र अभी भी चल रहे हैं. अभिभावकों गर्मी का प्रकोप कम होने तक इन आंगनबाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी की घोषणा करने की मांग रखी है. शहर में विगत एक सप्ताह से अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है. जिसमें अधिकतम तापमान 43 डिग्री पार हो चुका था. लेकिन विगत तीन दिनों से अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट हुई है. गुरुवार को जहां अधिकतम तापमान 41.8 रहा, वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.6 रिकार्ड किया गया, जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री रही है. वैसे देखा जाये तो इस गर्मी की सर्वाधिक मार दिहाड़ी मजदूरों, ठेला-रिक्शा चालकों पर पड़ी है. कड़ी धूप में भी उन्हें दो जून की रोटी कमाने के लिए काम करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें