Bhubaneswar News: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के भुवनेश्वर आंचलिक केंद्र ने ओडिशा के विभिन्न जिलों में 19 फरवरी से बारिश की भविष्यवाणी की है. अगले सात दिनों के लिए मौसम की चेतावनी जारी करते हुए आइएमडी ने कहा कि 18 फरवरी तक ओडिशा के जिलों में शुष्क मौसम रहने की संभावना है.
19 से 21 फरवरी तक हो सकती है हल्की से लेकर मध्यम बारिश
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालेश्वर, जाजपुर, कटक, ढेंकानाल, क्योंझर और मयूरभंज जिलों में एक से दो स्थानों में 19 फरवरी की सुबह 8:30 बजे से 20 फरवरी की सुबह 8:30 बजे के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसी तरह, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालेश्वर, जाजपुर, कटक, ढेंकानाल, क्योंझर और मयूरभंज जिलों में भी 20 फरवरी की सुबह 8:30 बजे से 21 फरवरी की सुबह 8:30 बजे तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
उत्तरी तटीय ओडिशा के जिलों में कोहरे की चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने 16 फरवरी की सुबह 8:30 बजे तक उत्तरी तटीय ओडिशा के जिलों में एक या दो स्थानों पर सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की चेतावनी जारी की है. इस बीच, आइएमडी के बारिश के पूर्वानुमान ने राज्य के लोगों के लिए राहत की सांस ली है, क्योंकि वे पिछले कई दिनों से दिन के अधिकतम तापमान में वृद्धि के बाद चिंतित थे और 12 फरवरी को पारा इस साल पहली बार 37 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया था. झारसुगुड़ा में बुधवार को 37 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
भुवनेश्वर समेत आठ स्थानों पर तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार
ओडिशा में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और पारा हर दिन अपने चरम पर पहुंच रहा है. अभी फरवरी का महीना शुरू ही हुआ है, लेकिन तापमान में आयी तेजी ने लोगों के लिए रोजमर्रा के काम मुश्किल कर दिये हैं. इस साल पहली बार 13 फरवरी को भुवनेश्वर का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. गुरुवार को भुवनेश्वर में तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह अनुगूल, जाजपुर, झारसुगुड़ा और आठ अन्य स्थानों पर भी तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. तटीय और मध्य ओडिशा में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. आइएमडी ने अगले सात दिनों में आसमान शुष्क रहने का अनुमान जताया है. उत्तरी-तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है तथा इसके बाद ओडिशा के जिलों में दो दिनों तक कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है