Bhubneswar News: ओडिशा में चार से बारिश की संभावना, दुर्गोत्सव के उत्साह पर फिर सकता है पानी
Bhubneswar News: ओडिशा में चार से 10 अक्तूबर तक बारिश की संभावना आइएमडी ने व्यक्त की है.
Bhubneswar News: इस बार दुर्गोत्सव के उत्साह पर बारिश की वजह से पानी फिर सकता है. भारत मौसम विभाग (आइएमडी) ने बंगाल की खाड़ी में छह अक्तूबर को निम्न दबाव बनने की आशंका जतायी है. इसके प्रभाव में चार अक्तूबर से राज्य में बारिश की मात्रा बढ़ेगी. चार से 10 अक्तूबर तक विभिन्न स्थानों पर हल्की से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. हालांकि, राज्य के किस जिले में कितनी बारिश होगी, इसको लेकर फिलहाल आकलन नहीं किया जा सका है. आइएमडी के भुवनेश्वर आंचलिक केंद्र के मुताबिक, अगले सात दिनों तक राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश की विशेष संभावना नहीं होने के कारण दिन का तापमान बढ़ने की आशंका व्यक्त की गयी है. अगले 48 घंटों में कुछ स्थानों पर बिजली चमकने के साथही बल्की बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए चेतावनी जारी की गयी है. उत्तर ओडिशा सहित राज्य के दक्षिणी हिस्से में अगले 24 घंटे में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है.
बारिश व वज्रपात को लेकर 11 जिले में येलो अलर्ट जारी
मयूरभंज, क्योंझर, मलकानगिरी, कोरापुट, रायगड़ा, नवरंगपुर, कलाहांडी, नुआपड़ा, बलांगीर और बरगढ़ सहित 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसी प्रकार 10 जिलों मयूरभंज, क्योंझर, गजपति, मलकानगिरी, कोरापुट, रायगड़ा, नवरंगपुर, कालाहांडी और कंधमाल में येलो वर्निंग जारी की गयी है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि जून से अब तक राज्य में करीब पांच प्रतिशत कम बारिश हुई है. उक्त अवधि में राज्य में सामान्य तौर पर 1150 मीमी बारिश होती है. लेकिन इस बार एक जून से 30 सितंबर तक 1092 मीमी बारिश हुई है.
राउरकेला : 24 घंटे में 1.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ा तापमान, लोग गर्मी से परेशान
स्मार्ट सिटी में पिछले 24 घंटे में तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. शनिवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस था, जिसमें 1.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है, जिसके चलते मौसम में थोड़ा बदलाव दिख रहा है लेकिन तापमान में ज्यादा कमी नजर नहीं आ रही है. सितंबर खत्म हो चुका, अक्तूबर में हल्की ठंड महसूस होती है, लेकिन अभी भी लोगों को गर्मी सता रहीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है