Rourkela News: दिनभर हुई रुक-रुक कर होती रही बारिश, स्मार्ट सिटी में ठिठुरन बढ़ी

Rourkela News: राउरकेला में चक्रवात डाना का असर शनिवार को भी दिखा. सुबह से शाम तक बादल छाये रहे. बारिश भी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 11:31 PM

Rourkela News: स्मार्ट सिटी राउरकेला में चक्रवाती तूफान डाना का असर शनिवार को लगातार तीसरे दिन दिखा और सुबह से लेकर शाम तक बादल छाये रहे. अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी भी दर्ज हुई. लेकिन हवाएं चलने से ठंड का एहसास होता रहा. ठिठुरन भी महसूस हुई. आशंका जतायी जा रही थी कि तापमान में और गिरावट होगी, लेकिन इसके विपरीत तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. डाना के प्रभाव से स्मार्ट सिटी के मौसम में गुरुवार से ही बदलाव देखा जा रहा था. 48 घंटे के अंदर तापमान में 6.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. शुक्रवार को तो बारिश भी हुई. पिछले कुछ दिनों से लगातार 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा तापमान अचानक घटने से ठंड का एहसास पिछले तीन दिनों से हो रहा है. गुरुवार को जहां 28.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था, वहीं शुक्रवार को यह 25.9 रिकॉर्ड हुआ. शनिवार को यह 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अगर डाना का प्रभाव कम होने के बाद भी ठंड का एहसास होता रहेगा. क्योंकि अब ठंड के प्रवेश का समय आ चुका है.

शनिवार को भी हुई बारिश

शहर में शनिवार को भी जगह-जगह बारिश हुई. जिस कारण लोग रेनकोट और छाता के साथ आते-जाते दिखे. हालांकि शुक्रवार के मुकाबले कम बारिश हुई. उम्मीद जतायी जा रही है कि रविवार से मौसम साफ होगा.

तटवर्ती ओडिशा के कुछ जिलों के लिए बस सेवा शुरू

डाना तूफान के कारण पिछले तीन दिनों से बंद पड़ी लंबी दूरी की बस सेवा शनिवार को आंशिक तौर पर शुरू हो गयी है. कुछ बसों ने उपकूलवर्ती ओडिशा के शहरों के लिए यात्रा शुरू कर दी है, हालांकि अभी भी काफी बसें नहीं चल रही हैं और उम्मीद है कि रविवार से स्थिति थोड़ी अधिक सामान्य होगी. गौरतलब है कि बसों का परिचालन पूरी तरह से बंद होने के कारण बस मालिकों को लाखों रुपयों का नुकसान झेलना पड़ा है. 100 से ज्यादा बसों का परिचालन डाना तूफान के कारण बंद होने से ये बसें न्यू बस स्टैंड में ही खड़ी थीं. आज कुछ बसों के सफर शुरू करने के बाद उम्मीद की जा रही है कि अगले एक दो दिनों में स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो जायेगी. ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में जाने के लिए काफी लोग परेशान हैं. वहीं आने के लिए भी लोगों को टिकट नहीं मिल रहे थे. अब दोनों तरफ से यात्रा शुरू होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version