अनंत नायक ने क्योंझर में मेगा स्टील प्लांट बनाने का मुद्दा संसद में उठाया, कहा-युवाओं को मिलेगा रोजगार

सांसद अनंत नायक ने सोमवार को संसद में क्योंझर जिले में मेगा स्टील प्लांट की स्थापना किये जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और पलायन रुकेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 11:06 PM

भुवनेश्वर. खनिज संसाधनों से भरपूर व अन्य संबंधित सुविधाएं होने के बावजूद क्योंझर जिले में मेगा स्टील प्लांट की स्थापना नहीं किये जाने का मुद्दा क्योंझर सांसद अनंत नायक ने संसद सत्र के पहले दिन सोमवार को उठाया. उन्होंने कहा कि बार-बार मांग के बावजूद यह क्षेत्र उपेक्षित है. जिस कारण क्योंझर जिले के युवा रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में जाने को मजबूर हैं. इसलिए जिले में मेगा स्टील प्लांट की स्थापना होनी चाहिए.

क्योंझर में 25 मिलियन टन लौह अयस्क भंडार

श्री नायक ने सोमवार को लोकसभा में यह मुद्दा उठाया और कहा कि ओडिशा-झारखंड सीमा पर क्योंझर-सिंहभूम-बणई गलियारा खनिज संपदा से समृद्ध है. इस गलियारे का बड़ा हिस्सा क्योंझर जिले में है. एशिया का सबसे बड़ा और सबसे विकसित 25 मिलियन टन का लौह अयस्क भंडार क्योंझर जिले में स्थित है. सरकार द्वारा इन खदानों से खनिजों का निर्यात किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खनिज संसाधनों से समृद्ध होने के बावजूद क्योंझर जिला बेहद पिछड़ा क्षेत्र बना हुआ है. इस क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की कमी है. इसलिए वे आजीविका के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करने के लिए मजबूर हैं.

क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मेगा स्टील प्लांट जरूरी

श्री नायक ने कहा कि क्योंझर में उच्च गुणवत्ता वाले अयस्क का समुचित उपयोग करने के लिए जिले में एक मेगा स्टील प्लांट स्थापित करने की आवश्यकता है. इससे न केवल क्षेत्र का समग्र विकास होगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार भी पैदा होगा. इस मेगा स्टील प्लांट की स्थापना के लिए बंदरगाह कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी और राष्ट्रीय राजमार्ग कनेक्टिविटी जैसे आवश्यक बुनियादी ढांचे यहां उपलब्ध हैं. इसलिए उन्होंने जल्द से जल्द क्योंझर जिले में मेगा स्टील प्लांट के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की. गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हुआ है. इसमें ओडिशा के कई सांसदों ने राज्य के विकास का मुद्दा उठाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version