गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत, नगरपालिका पर लगाया लापरवाही का आरोप

राजगांगपुर थाना अंचल में मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे पानी से भरे गड्ढे में गिरने से एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की पहचान स्थानीय वार्ड नंबर 6 के राम बागान में रहने वाले मुकेश साहू के पुत्र ऋषभ साहू के रूप में हुई .

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 10:47 PM
an image

राजगांगपुर. राजगांगपुर थाना अंचल में मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे पानी से भरे गड्ढे में गिरने से एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की पहचान स्थानीय वार्ड नंबर 6 के राम बागान में रहने वाले मुकेश साहू के पुत्र ऋषभ साहू के रूप में हुई . राम बागान में एक आंगन बाड़ी केंद्र है तथा पास ही एक शिशु उद्यान भी है जहां इस इलाके के बच्चे खेलने जाते हैं. जानकारी के अनुसार इसी आंगनबाड़ी केंद्र में एक सेप्टिक टैंक के निर्माण के लिए महीनों पहले एक टंकी का निर्माण किया गया था. लेकिन, कार्य अधूरा छोड़ दिया गया था. यह ऊपर से खुला होने के कारण उस टंकी में पानी भर गया था. मंगलवार को खेलते- खेलते ऋषभ इसी गड्ढे में गिर गया, जिससे पानी में डूब गया. आस- पड़ोस के लोगों को पता चलने पर बच्चे को निकाल कर पास के सरकारी अस्पताल ले गये, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. इस घटना के लिए परिजनों ने इस तरह इसे खुला छोड़ने के कारण हुई दुर्घटना पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. लेकिन किस विभाग द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा था, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version