आज मुख्यमार्ग से निकाली जाएगी रामनवमी की शोभायात्रा
राउरकेला में गुरुवार को रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जायेगी. सभी 15 अखाड़ा समितियां बिरसा चौक में एकत्रित होंगी और फिर यहां से एक शोभायात्रा के रूप में कतारबद्ध होकर मुख्य मार्ग से होते हुए उदितनगर आंबेडकर चौक तक जायेंगी
प्रतिनिधि, राउरकेला: राउरकेला में गुरुवार को रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जायेगी. सभी 15 अखाड़ा समितियां बिरसा चौक में एकत्रित होंगी और फिर यहां से एक शोभायात्रा के रूप में कतारबद्ध होकर मुख्य मार्ग से होते हुए उदितनगर आंबेडकर चौक तक जायेंगी. इसके बाद रिग रोड होते हुए अखाड़ा समितियां बालुघाट में कृत्रिम जलाशय पहुंचकर प्रतिमा का विर्सजन करेंगी. शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे. रामनवमी को लेकर पिछले शनिवार को जिला पुलिस मुख्यालय में बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें डीआइजी ब्रजेश कुमार राय ने चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण समय का कड़ाई से पालन करने को कहा था. शांति समिति, जिला प्रशासन और पुलिस के बीच लगातार बैठकों का दौर चलाया गया है. जुलूस के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी. डीआइजी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि जुलूस शांतिपूर्वक निकलेगा और शांति भंग करने की कोशिश करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. रामनवमी की पूर्व संध्या पर शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला. सभी अखाड़ा समितियों ने की पूजा: रामनवमी पर सभी अखाड़ा समितियों ने पूजा-अर्चना की. भगवान की प्रतिमा की पूजा अर्चना करने के साथ ही अखंड रामायण, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. बाद में प्रसाद वितरण किया गया.