Rourkela News: पानपोष नियंत्रित बाजार कमेटी के चुनाव में 184 वोट प्राप्त कर रमेश अग्रवाल बने विजेता

Rourkela News: आरएमसी के आठ निदेशक पदों के लिए चुनाव मंगलवार को आइटीडीए हॉल में संपन्न हुआ. 184 वोट प्राप्त कर रमेश अग्रवाल विजेता बने.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 11:36 PM

Rourkela News: पानपोष नियंत्रित बाजार कमेटी (आरएमसी) के आठ निदेशक पदों के लिए चुनाव मंगलवार को पानपोष उपजिलापाल कार्यालय के पास स्थित आइटीडीए हॉल में संपन्न हुआ. सुबह 8:00 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हुई, जो दोपहर 1:00 बजे तक चली. इस दौरान आरएमसी के कुल 233 में से 182 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रत्येक मतदाता ने आठ वोट डाले. मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी उपजिलापाल विजय कुमार नायक ने परिणामों की घोषणा की. जिसमें रमेश कुमार अग्रवाल सर्वाधिक 184 वोटों के साथ पहले नंबर पर रहे और विजयी घोषित हुए. वहीं दूसरे नंबर पर विभूति भूषण पुहाण रहे, जिन्हें 132 वोट मिले. कुल 17 उम्मीदवार मैदान में थे. चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही सभी अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे थे.

विजेयी उम्मीदवार और प्राप्त मत

रमेश कुमार अग्रवाल (184 वोट), विभूति भूषण पुहाण (132 वोट), उज्ज्वल कुमार कुंडु (119 वोट), सत्यनारायण प्रसाद (112 वोट), निरंजन महतो (106 वोट), गंधर्व मोहंती (102 वोट), उग्रसेन बेहेरा (89 वोट), झिरगा एक्का (80 वोट).

लंबे समय बाद हुए चुनाव को लेकर दिखा उत्साह

आरएमसी, पानपोष का चुनाव लंबे समय बाद होने के कारण सभी में जबरदस्त उत्साह देखा गया. 233 आजीवन सदस्य विशिष्ट आरएमसी कमेटी में बिसरा, नुआगां, लाठीकटा, कुआरमुंडा, बिरमित्रपुर से सदस्य शामिल थे. कुल 182 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. आरएमसी के नियमों के अनुसार एक मतदाता आठ वोट करने के लिए सक्षम है.

आरएसपी के मान्यता यूनियन चुनाव में हुआ 94.84 फीसदी मतदान

राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) में मान्यता यूनियन चुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया है. इसमें कुल 94.84 फीसदी मतदान होने की सूचना है. आरएसपी के अंदर बने 10 व बाहर बने एक मतदान केंद्र में सुबह छह से लेकर शाम के 4.00 बजे तक मतदान हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच मत पेटियों को सेक्टर-18 स्थित दीपिका इस्पात शिक्षा संस्थान के मतगणना केंद्र में लाया गया. समाचार लिखे जाने तक मतों की गिनती जारी है. देर रात तक परिणाम आने की संभावना है. इस मतगणना को लेकर मतदान केंद्र के बाहर अलग-अलग यूनियनों की ओर से टेंट लगाये गये थे, जहां पर समर्थकों की भीड़ जुटी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version