Bhubaneswar News: ओडिशा के जंगल में दुर्लभ काला तेंदुआ देखा गया

Bhubaneswar News:नयागढ़ जिले के एक जंगल में एक दुर्लभ काला तेंदुआ और उसका एक शावक देखा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 11:57 PM

Bhubaneswar News: ओडिशा के नयागढ़ जिले के एक जंगल में एक दुर्लभ काला तेंदुआ और उसका एक शावक देखा गया है, जिससे वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जंगल में लगाये गये कैमरा ट्रैप की मदद से तेंदुए की तस्वीरें कैद की गयीं. प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) प्रेम कुमार झा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मध्य ओडिशा में शावक के साथ एक दुर्लभ काला तेंदुआ देखा गया है, जो इस क्षेत्र की अविश्वसनीय जैव विविधता को दर्शाता है. ये काला तेंदुआ पारिस्थितिकी तंत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने पोस्ट में तेंदुए का एक वीडियो और तस्वीर भी साझा की.

राउरकेला : हाथीबाड़ी के बीमता गांव में हाथियों ने दो ग्रामीणों का घर तोड़ा

बिरमित्रपुर के हाथीबाडी अंचल के बीमता गांव में गुरुवार की रात हाथियों ने दो लोगों के घर तोड़ दिये हैं. हाथियों से बचने के लिए लोगों को अपना घर छोड़ कर भागना पड़ा. जानकारी के अनुसार, बीती रात कोकेरमा पंचायत के बीमता गांव में हाथियों ने छोटका बड़ाइक और गोपाल बड़ाइक के घर तोड़ कर धान खा लिया. हाथियों से जान बचाने के लिए सभी घर से बाहर निकल गये. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. लेकिन वन विभाग की टीम दूसरे दिन गांव पहुंची. वन विभाग की लापरवाही से लोगो में आक्रोश है. लोगो का आरोप है कि क्षेत्र में हाथी उत्पात मचा रहे हैं, लेकिन वन विभाग कुछ नहीं कर रहा है. लोगों को रात भर जाग कर घर की रखवाली करनी पड़ती है. लोगों ने वन विभाग के बड़े अधिकारियों से सुरक्षा देने की गुहार लगायी है.

सुंदरगढ़ : दंतैल हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

सुंदरगढ़ जिला के बणई वन मंडल के बरसुआं रेंज के डेंगुला सेक्शन के अधीनस्थ बंदल गांव में दो दिनों से दंतैल हाथी ने उत्पात मचा रखा है. सब्जियों की फसल नष्ट करने के साथ एक ग्रामीण का घर भी हाथी ने तोड़ डाला था. वहीं गुरुवार की शाम विठल नायक व दुर्योधन नायक रेंगमा के जीलू साहू में जाने के बाद किसी काम से वापस लौटने के क्रम में वे लोग एक दंतैल हाथी के हत्थे चढ़ गये थे. दुर्योधन वहां से भागने में सफल रहा. जबकि विठल भाग को हाथी ने कुचलकर मार डाला. इस घटना के बाद अंचल के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version