राउरकेला : झीरपानी व सेक्टर-1 जगन्नाथ मंदिर समेत 10 स्थानों से निकली रथयात्रा, दिखा उत्साह

राउरकेला में झीरपानी, सेक्टर-1 जगन्नाथ मंदिर समेत कुल 10 स्थानों से सोमवार को रथयात्रा निकाली गयी. इस दौरान रथ खींचने व महाप्रभु का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 11:34 PM

राउरकेला. स्मार्ट सिटी में सोमवार को 10 स्थानों से रथयात्रा निकाली गयी. जिसमें झीरपानी स्थित श्री श्री निलाद्री विहार जगन्नाथ मंदिर से विगत छह दशकाें से रथयात्रा निकाली जा रही है. इस बार भी यहां से धूमधाम से महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. इस दौरान सुबह के समय द्वार फिटा, मंगल आरती समेत विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद पूर्वाह्न के समय महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र का पहंडी बिजे कर रथ में आरुढ़ किया गया. इससे पूर्व दोपहर 1.30 बजे गजपति राजा के ताैर पर महेंद्र मांझी ने छेरा पहंरा किया. बड़पंडा गोपबंधु पंडा के तत्वावधान में मंदिर प्रबंधन कमेटी के ट्रस्ट ब्रिजमोहन अग्रवाल, सुधांशु आचार्य, सत्यनारायण अग्रवाल, मित्रभानु पंडा, शरतचंद्र पंडा, भवानीशंकर नंद, दिलीप आचार्य, कृष्णचंद्र पत्री, मनोज सामल, चामुचरण सिंह, पीतांबर सिंह, पंचानन पति समेत सेवानयत नियोग के नृसिंहचरण पंडा, अनुभव पंडा, जयशंकर गौड़, रंगाधर नंद, अमिय पंडा, सिद्धार्थ पंडा, प्रांजल प्रसाद, रमेश प्रधान का सहयोग रहा. यह रथयात्रा मंदिर से निकलने के बाद अंचल की परिक्रमा कर शाम के समय पंप हाउस रोड शिव मंदिर गुंडिचा मंदिर पहुंची थी. उसी प्रकार सेक्टर-1 जगन्नाथ मंदिर से भी धूमधाम से रथयात्रा निकाली गयी. पारंपरिक रीति-रीति के अनुसार सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होने के बाद गजपति राजा के तौर पर प्रफुल्ल पात्र ने छेरा पहंरा किया. मंदिर कमेटी के प्रशांत पात्र, कालिंदीचरण माझी समेत सेक्टर-2 खरियाबहाल बस्ती के तीन हजार से भी ज्यादा भक्त शामिल रहे. यह रथयात्रा जगदा स्थित बाट मंगला गुंडिचा मंदिर स्थित मौसीबाड़ी पहुंची. यहां पंडित काशीनाथ पंडा के प्रत्यक्ष तत्वावधान में जगदा सांस्कृतिक परिषद के सलाहकार संजीव मोहंती, प्रभात मोहंती, पीतांबर लेंका, बसंत बारिक, वाणिव्रत भोल, पीतांबर नायक, डीएन पृष्टि, कृष्णा सिंह, शिप्रा स्वांई की देखरेख में यहां पर रथ का स्वागत किया गया.

तुमकेला में विधायक दुर्गाचरण तांती ने खींचा रथ, भक्ताें में बांटा प्रसाद

सेक्टर-16 के पास स्थित तुमकेला में सोमवार को रथयात्रा निकाली गयी. इस रथयात्रा में तुमकेला समेत लुआकेरा, सेक्टर-16 समेत आसपास के श्रद्धालुओं ने शामिल होकर महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन किये तथा उनका रथ खींचकर पुण्य अर्जित किया. पहंडी बिजे कर महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा, भाई बलभद्र को रथ पर आरुढ़ कराया गया. वहीं रथयात्रा से पूर्व गजपति राजा के तौर पर जगदीश पसायत ने छेरा पहंरा किया. इसके आयोजन में तुमकेला जगन्नाथ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रेमचंद पसायत, कोषाध्यक्ष जेठु महतो समेत अन्य श्रद्धालुओं का सहयोग रहा. इस दौरान रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती ने भी शामिल होकर महाप्रभु जगन्नाथ का दर्शन किये तथा भक्तों के साथ मिलकर रथ खींचा. वहीं पूर्व विधायक सुब्रत तराई ने भी यहां पहुंचकर महाप्रभु के दर्शन किये. यह रथयात्रा जगन्नाथ मंदिर से निकलने के बाद पास ही मौसीबाड़ी पहुंची.

बंडामुंडा आरएस कॉलोनी से निकाली गयी रथयात्रा

बंडामुंडा आरएस कॉलोनी में सोमवार को धूमधाम से रथयात्रा निकाली गयी. रथयात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बंडामुंडा पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किये गये थे. सोमवार को आरएस कॉलोनी, बंडामुंडा के ए ब्लॉक स्थित जगन्नाथ मंदिर से धूमधाम से रथयात्रा निकाली गयी. यहां पर पहंडी बिजे, छेरा पहंरा समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन करने के साथ रथयात्रा निकाली गयी. यह रथयात्रा जगन्नाथ मंदिर से निकलने के बाद आरएस कॉलोनी के ए ब्लॉक स्थित रुक्मिणी महतो के निवास स्थान के पास माैसीबाड़ी तक पहुंची. यहां पर रथ का भक्तों की ओर से स्वागत किया गया. इस दौरान समूचा रथयात्रा मार्ग भगवान जगन्नाथ के जयकारों से गूंजता रहा.

मौसीबाड़ी में महाप्रभु जगन्नाथ का मीन अवतार, दर्शन को उमड़े भक्त

सेक्टर-3 स्थित अहिराबंध जगन्नाथ मंदिर से महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा रविवार को निकलने के बाद शाम के समय सेक्टर-5 गुंडिचा मंदिर मौसीबाड़ी तक पहुंची. जहां पर पारंपरिक रीति-नीति के अनुसार महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र का स्वागत किया गया.इसके पश्चात सोमवार को गुंडिचा मंदिर मौसीबाड़ी में विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयाेजन सुबह से लेकर शाम तक किया गया. वहीं शाम के समय महाप्रभु जगन्नाथ ने मीन अवतार में भक्तों को दर्शन दिया. यहां पर भगवान जगन्नाथ का मीन अवतार दर्शन करने के लिये भक्तों की भीड़ जुटी रही. वहीं मंगलवार को मौसीबाड़ी में महाप्रभु जगन्नाथ का कच्छप अवतार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version