29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर केबिन में निर्माण कार्य का बस्तीवासियों ने किया विरोध, जेसीबी लेकर वापस लौटे रेलवे अधिकारी

रेलनगरी बंडामुंडा के आर केबिन बस्ती में शनिवार को अचानक रेलवे द्वारा रेल लाइन निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाने से स्थानीय लोगो में रोष है. पुनर्वास की मांग पर बस्तीवासियों ने काम रोक दिया.

बंडामुंडा. रेलनगरी बंडामुंडा के आर केबिन बस्ती में शनिवार को अचानक रेलवे द्वारा रेल लाइन निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाने से स्थानीय लोगो में रोष है. इस निर्माण कार्य में स्थानीय बस्ती के करीब एक दर्जन घरों को तोड़ने के लिए चिह्नित किया गया है. लेकिन बस्ती के लोगों ने मुआवजा न मिलने अथवा पुनर्वास न होने तक वहां से नहीं हटने की बात कही है. जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह रेलवे द्वारा रेल लाइन निर्माण के लिए घर के आगे बगीचे पर जेसीबी लगाकर साफ किया जा रहा था, तभी बस्तीवासियों ने इस कार्य का विरोध किया, जिससे ठेका कंपनी द्वारा कार्य को रोक दिया.

मुआवजा देने व पुनर्वास की मांग की गयी

बस्तीवासियों का कहना है कि आज बगीचा साफ करेंगे और कल घर भी हटा देंगे, इस बारिश के मौसम में हम सब बस्तीवासी कहा जायेंगे. हम सब बस्तीवासियों को मुआवजा दें या दूसरे जगह बसाने का कार्य शीघ्र करें और बताया कि ठेकेदार या रेलवे द्वारा बस्ती के लोगों को बिना कोई नोटिस दिये ही निर्माण कार्य शुरू किया गया है. क्षेत्र के महिलाओं ने कहा कि जब तक उन्हें मुआवजा या दूसरे जगह बसाया नहीं जायेगा, तब तक काम शुरू नहीं करने दिया जायेगा. कार्यस्थल पर ग्रामीणों के विरोध और आक्रोश को देखते हुए निर्माण कार्य में लगे कर्मचारी अपनी जेसीबी लेकर वहां से चले गये. वहीं स्थानीय लोगों ने मुआवजा नहीं मिलने व पुनर्वास नहीं होने तक वहां से नहीं हटने की चेतावनी दी है.

रेलवे ट्रैक निर्माण के लिए सागवान का पेड़ उखाड़ा

बंडामुंडा आर केबिन के निकट रेलवे ठेकेदार की ओर से रेल लाइन बिछाने का कार्य जारी है. ठेकेदार की ओर से नियोजित कर्मचारियों द्वारा वन विभाग के नियमों की अनदेखी किये जाने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है. बताया गया कि शनिवार को इस काम में नियोजित जेसीबी चालक ने मशीन से कार्यस्थल पर लगे एक सागवान के पेड़ को उखाड़ डाला. इस दौरान यहां पर स्थानीय लोग भी थे. जब उन्होंने कार्यस्थल पर मौजूद ठेका संस्था के एक कर्मचारी से पूछा, तो उसने बताया कि अनजाने में जेसीबी चालक ने पेड़ उखाड़ डाला है. चालक को सागवान पेड़ की पहचान नहीं थी. लेकिन वन विभाग की अनुमति के बिना सागवान पेड़ को काटा नहीं जा सकता. जिससे इस पेड़ के काटने पर स्थानीय लोगों ने बंडामुंडा वन विभाग के अधिकारी को इसकी जानकारी दी है. वन विभाग की टीम इस ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है, इसका सभी को इंतजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें