Rourkela News: सेवानिवृत्त कांस्टेबल से दिनदहाड़े पांच लाख रुपये की लूट, बाइक सवार बदमाश बैग छीन हुए फरार

Rourkela News: सेक्टर-19 एसबीआइ एटीएम के पास पल्सर पर सवार बदमाश बैंक से रुपये निकालकर जा रहे पूर्व सिपाही का बैग छीन फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 11:29 PM

Rourkela News: स्मार्ट सिटी में अपराधियों ने इस बार एक सेवानिवृत्त कांस्टेबल को निशाना बनाया है. बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े रिटायर कांस्टेबल सुशील मांझी से पांच लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये. सूचना पाकर हरकत में आयी सेक्टर-19 पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू कर दी है. डीएसपी पुष्पांजलि निंगी की अगुआइ में पुलिस जांच चल रही है. बदमाशों की शिनाख्त की कोशिश जारी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. हालांकि खबर लिखे जाने तक बदमाशों के बारे में कोई सूचना पुलिस से नहीं मिली है.

सेक्टर-19 एसबीआइ से रुपये निकालकर आ रहे थे सुशील माझी

वारदात सेक्टर-19 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के पास गुरुवार को हुई है. सुबह करीब साढ़े 11 बजे सुशील मांझी अपने बेटे के साथ बैंक आये थे. जहां चेक से उन्होंने पांच लाख रुपये निकाले और एक बैग में डालकर बैंक से बाहर निकले. बैंक के बाहर सड़क की दूसरी ओर उनका वाहन पार्क था. लिहाजा वे सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान पल्सर पर सवार दो बदमाशों ने उनका बैग छीना और आमबागान की ओर भाग निकले. जबतक सुशील शोर मचाते, बदमाश उनकी आंखों से ओझल हो गये. तत्काल उन्होंने इसकी सूचना सेक्टर-19 पुलिस को दी.

बेटी को देने के लिए निकाले थे रुपये

सुशील मांझी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को देने के लिए यह रुपये निकालने आये थे. रुपये निकालकर उन्हें बेटी को देने जाना था. रकम बड़ी होने के कारण अपने बेटे को भी साथ लेकर आये थे. सबकुछ इतनी जल्दी हुआ कि उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला.

एक्शन में पुलिस, नाकेबंदी कर चलाया जांच अभियान

सेवानिवृत्त सिपाही से दिनदहाड़े हुई पांच लाख की लूट के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गयी है. शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस ने दोपहिया और अन्य वाहनों की जांच शुरू कर दी है. खासकर काले रंग के दो पहिया वाहन पर हेलमेट पहनकर जा रहे लोगों को रोककर पुलिस ने जांच की. इसी तरह समीवर्ती इलाकों में भी जांच अभियान तेज कर दिया गया है. नाकाबंदी कर जांच की जा रही है. लूट को अंजाम देने वाले काले रंग की पल्सर पर सवार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version