14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसपी के एसएसएम की रिवर्सिंग मिल ने 630 टन क्वायल रोल कर बनाया रिकॉर्ड, डीआइसी ने की सराहना

सिलिकॉन स्टील मिल की रिवर्सिंग मिल ने एकदिवसीय उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 20 अप्रैल, 2024 को 630 टन क्वायल रोल किया. इस तरह 25 मार्च, 2024 को इकाई द्वारा उत्पादित 529 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ आंकड़े को पार कर लिया.

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सिलिकॉन स्टील मिल (एसएसएम) की रिवर्सिंग मिल ने एक दिवसीय उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 20 अप्रैल, 2024 को 630 टन क्वायल रोल किया. इस तरह 25 मार्च, 2024 को इकाई द्वारा उत्पादित 529 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ आंकड़े को पार कर लिया. आरएसपी के निदेशक प्रभारी (डीआइसी) अतनु भौमिक ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए एसएसएम कर्मीसमूह को बधाई देने के लिए 22 अप्रैल, 2024 को मिल का दौरा किया. उनके साथ कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एसआर सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन सह अतिरिक्त प्रभार परियोजना) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान) आलोक वर्मा और कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया समेत कई मुख्य महाप्रबंधक, विभिन्न अपस्ट्रीम के साथ-साथ संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में एसएसएम के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

संसाधनों का पूर्ण उपयोग कर उत्पादन लागत को कम कर सकते हैं : अतनु भौमिक

डीआइसी भौमिक ने अपने संबोधन में एसएसएम कर्मीसमूह से मिल की पूर्ण क्षमता के उपयोग की दिशा में काम करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि संसाधनों का पूर्ण उपयोग करके ही उत्पादन लागत को कम किया जा सकता है. उन्होंने कई और उपलब्धियां हासिल करने के लिए टीम को ‘अलग ढंग से सोचने और अलग ढंग से काम करने’ के लिए प्रोत्साहित किया. इडी सूर्यवंशी ने एसएसएम कर्मीसमूह को बधाई दी और विभिन्न विभागों के ठोस प्रयासों की सराहना की, जिससे सफलता हासिल हुई. उन्होंने कर्मीसमूह से उत्पाद के गुणवत्ता मानकों को बनाये रखने का आग्रह किया, ताकि मार्जिन बढ़ायी जा सके. मुख्य महा प्रबंधक (सीआरएम, एसएसएम, पीपीएस और रोल शॉप) सुब्रत कुमार ने भी मिल के प्रदर्शन पर चर्चा की. महा प्रबंधक प्रभारी (एसएसएम) सीआर मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया. हॉट स्ट्रिप मिल-2, रिसर्च एंड कंट्रोल लैब, रोल शॉप, प्रोडक्शन प्लानिंग एंड कंट्रोल, जल प्रबंधन विभाग, विद्युत वितरण, यातायात और कच्चे माल, फील्ड मशीनरी (रखरखाव) और अन्य सहायक एजेंसियां के सक्षम समर्थन के साथ एसएसएम कर्मीसमूह के समर्पित प्रयासों के माध्यम से यह रिकॉर्ड हासिल किया गया.

अग्निशमन सेवा सप्ताह पर मैराथन में शामिल हुए 134 कर्मचारी

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के अग्निशमन सेवा विभाग ने अग्निशमन सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में मैराथन का आयोजन किया. 20 अप्रैल को आरएसपी के मुख्य द्वार के पास मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) आरएन राजेंद्रन ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (अग्निशमन सेवा) जेबी पटनायक और टीम उपस्थित थी. इस मैराथन में अधिकारियों सहित लगभग 134 अग्निशमन सेवा कर्मचारियों ने भाग लिया. मैराथन का रास्ता लगभग 5.4 किलोमीटर था, जो मुख्य द्वार से शुरू होकर आइजी पार्क के पास ट्रैफिक सिग्नल पोस्ट तक और वापस संयंत्र के अंदर अग्निशमन सेवा प्रशिक्षण केंद्र तक की थी. जिला प्रशासन ने मैराथन के सुचारु संचालन के लिए एक प्लाटून पुलिस बल उपलब्ध कराया. विशेषतः यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के महानिदेशक (एफएस, सीडी और एचजी) के निर्देश के अनुसार आयोजित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें