Rourkela News: कर्मचारियों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने में न हो लापरवाही

Rourkela News: डालमिया सीमेंट में हादसे को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. कारखानों में दुर्घटनाओं की रोकथाम को समीक्षा बैठक आयोजित की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 11:32 PM

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर स्थित डालमिया सीमेंट प्लांट में हादसे को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. गुरुवार को जिले के सभी उद्योगों के प्रतिनिधियों को जिला मुख्यालय में बुलाकर एक समीक्षा बैठक की गयी. इसमें घटनाओं को रोकने के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. बैठक में फैक्ट्री और खदान मालिकों से बात करते हुए जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन ने कई मुद्दों पर जोर दिया.उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करना आपका पहला और सबसे बड़ा कर्तव्य है और इस बिंदु पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

नियमित मॉक ड्रिल कर कर्मचारियों को करें जागरूक

जिलापाल ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी कर्मचारी नशे की हालत में फैक्ट्री परिसर में मौजूद न हो, क्योंकि इससे सभी के लिए गंभीर परिणाम होंगे. इसके अलावा सभी के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करें. जिलापाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी को राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) से सीखना चाहिए, क्योंकि यह समय-समय पर इस तरह की सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित करता रहता है. बैठक में जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन ने अपनी चिंता स्पष्ट रूप से व्यक्त की. इस बैठक में जिले के सभी उद्योग और खनन मालिकों ने भाग लिया. इस बैठक का उद्देश्य उद्योग परिसर के अंदर औद्योगिक और खनन श्रमिकों को प्रदान की जा रही सुरक्षा, संरक्षा, सुविधाओं और अन्य चीजों की समीक्षा करना था.

दुर्घटना के बाद मुआवजा व नौकरी देने से खत्म नहीं हो जाती है आपकी जिम्मेदारी : एडीएम

राउरकेला एडीएम आशुतोष कुलकर्णी बैठक में भाग लेने वालों पर सख्त दिखे. उन्होंने सभी प्रतिभागियों से कहा कि ऐसा मत सोचो कि परिवार को नौकरी और मुआवजा दे देने से आपका काम खत्म हो गया है. मुआवजा देकर आप उन्हें या किसी को भी चुप नहीं रख सकते. आपकी जिम्मेदारी बड़ी है. इसके अलावा उन्होंने फैक्ट्री परिसर के अंदर अन्य सुविधाओं पर भी जोर दिया. कहा कि फैक्ट्री और उद्योग परिसर में कर्मचारियों के लिए जो भी आवश्यक है, वह सुविधाएं प्रदान करें. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अपनी सुरक्षा कड़ी करें और हर महीने संबंधित सरकारी विभागों को रिपोर्ट भेजें. राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी ने निर्देश दिया कि आपातकाल के समय तथ्यों और सूचनाओं को दबाने की कोशिश न करें. कम से कम उन्हें साझा करें क्योंकि इससे गलत सूचना फैलने से रोका जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version