रिक्स ने नवनिर्वाचित विधायक दुर्गा चरण तांती का किया स्वागत, बोले आरएसपी कर्मियों के दु:ख-सुख में रहूंगा शामिल

रघुनाथपाली विधानसभा से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक दुर्गाचरण तांती का शुक्रवार को बीएमएम संबद्ध राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ (रिक्स) की ओर से स्वागत किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 11:18 PM
an image

राउरकेला. रघुनाथपाली विधानसभा से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक दुर्गाचरण तांती का शुक्रवार को बीएमएम संबद्ध राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ (रिक्स) की ओर से स्वागत किया गया. सेक्टर-4 स्थित बीएमएस कार्यालय में आयोजित समारोह की अध्यक्षता बीएमएस के जिलाध्यक्ष अमर जायसवाल ने की. इस समारोह में रिक्स के अध्यक्ष प्रदोष पंडा, महासचिव हिमांशु बल, राष्ट्रीय इस्पात मजदूर महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्रनाथ महांत ने फूलमाला व शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया. जिसमें राजेंद्र महांत ने कहा कि दुर्गा तांती रिक्स के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. इसके साथ ही राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारी भी हैं. जिससे उन्हें इस चुनाव में जीत दिलाना किसी चुनौती से कम नहीं था. लेकिन रिक्स के कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत कर उन्हें विजेता बनाया. वहीं नवनिर्वाचित विधायक दुर्गा तांती ने कहा कि बीएमएस कार्यकर्ता के तौर पर वे काम करते रहे हैं. लेकिन अब विधायक बनने के बाद वे दुगुनी मेहनत के साथ काम करेंगे तथा आरएसपी कर्मचारियों के हर सुख-दुख में साथ रहेंगे. इस कार्यक्रम में बीएमएस के अन्य नेतागण समेत भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल रहे.

टांगरपाली की समस्याओं से हुए अवगत

रघुनाथपाली विधानसभा के नवनियुक्त विधायक दुर्गा तांती का विधानसभा क्षेत्र के टांगरपाली अंचल में भव्य स्वागत किया गया. अंचलवासियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. स्थानीय भाजपा नेता एस नागेस राव एवं अशोक कुमार पटनायक ने नवनिर्वाचित विधायक को अंचल की कई समस्याओं से अवगत कराया. खासकर उक्त गांव में अब तक बिजली नहीं आयी है. इसके साथ ही पेयजल, सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट की भी कोई व्यवस्था नहीं है. सारी बातें सुनने के बाद नवनिर्वाचित विधायक तांती ने कहा कि उक्त मुद्दे को विधानसभा में प्रमुखता से रखा जायेगा और जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा. विकास लोगों तक कैसे पहुंचे, इस पर विशेष जोर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version