Rourkela News: आरटीओ कार्यालय के पास राउरकेला नगर निगम का स्थायी प्याऊ बंद, राहगीरों को परेशानी

Rourkela News: राउरकेला आरटीओ कार्यालय के पास आरएमसी के स्थायी प्याऊ से एक बूंद पानी भी नहीं निकल रहा है. इससे राहगीर परेशान हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 11:46 PM

Rourkela News: राहगीरों को शुद्ध व शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) की ओर से कई स्थानों पर सार्वजनिक प्याऊ लगाये गये हैं, लेकिन इनकी देखरेख करनेवाला कोई नहीं है. राउरकेला आरटीओ कार्यालय के पास आरएमसी के स्थायी प्याऊ से एक बूंद पानी भी नहीं निकल रहा है. राउरकेला आरटीओ कार्यालय और एडीएम कार्यालय आनेवाले राहगीर इस प्याऊ पर पानी के लिए निर्भर हैं. साथ ही इस मार्ग से आना-जाना करनेवाले राहगीर, छात्र-छात्राएं व आम जनता भी इससे गला तर करते हैं. लेकिन विगत कई दिनों से यह प्याऊ बंद होने से इस पर निर्भर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं यदि गर्मी के मौसम से पूर्व इसकी मरम्मत कर इसे चालू नहीं किया गया, तो लोगों को शुद्ध व शीतल पेयजल हासिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

फरवरी में ही बढ़ा तापमान, गर्मी में हो सकती है पानी की किल्लत

स्मार्ट सिटी राउरकेला का तापमान इस बार फरवरी में ही 35 डिग्री के आस-पास पहुंच गया है. आगामी दिनों में गर्मी बढ़ने की आशंका है. यदि फरवरी महीने की दोपहरी में गर्मी का यह आलम है, तो अप्रैल, मई व जून में पानी की भारी किल्लत हो सकती है. शहर की लाइफलाइन कोयल व ब्राह्मणी नदी में भी जल स्तर काफी कम होने की आशंका है. आगामी दिनों में पड़नेवाली गर्मी के मद्देनजर स्थानीय शासन व प्रशासन का उदासीन बना रहना आश्चर्य का विषय है.

न्यूनतम तापमान पांच डिग्री लुढ़का, हवा में ठंडक से बढ़ी कनकनी

स्मार्ट सिटी के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. 24 घंटे के अंदर न्यूनतम तापमान में एकमुश्त पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट से सुबह के समय हवा में ठंडक महसूस हुई. दिन के समय भी यह स्थिति देखी गयी. गुरुवार को जहां न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, वहीं शुक्रवार को यह 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई. गुरुवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस था, जो शुक्रवार को 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने पहले ही तापमान में अनिश्चितता की भविष्वाणी की थी. बताया था कि अभी तापमान में गिरावट और बढ़ोतरी जारी रहेगी.

लगातार अनिश्चित बना हुआ है मौसम

राउरकेला शहर का मौसम लगातार अनिश्चित बना हुआ है. महज पांच दिन पहले शहर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास पहुंच गया था. लेकिन इसके बाद गिरावट हुई. इसी तरह न्यूनतम तापमान अनिश्चित रहते हुए 20 डिग्री के पास पहुंच गया था, फिर यह एक बार लुढ़क गया है. अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की बात मौसम विभाग की ओर से कही जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version