Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में संस्कार प्रवेश द्वार से मुख्य प्रवेश द्वार और कार्यपालक निदेशक (संकार्य) चौक तक फैली एक विशाल मानव शृंखला के साथ सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गयी. अभियान का नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा और अग्निशमन सेवाएं) आशा कार्था और महाप्रबंधक (सुरक्षा) अवकास बेहेरा ने किया. कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों सहित लगभग 600 प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ मानव शृंखला बनायी, जिसमें आवश्यक सुरक्षा संदेश वाली तख्तियां प्रदर्शित की गयी थीं. इन तख्तियों पर सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जोर दिया गया, जैसे ओवरटेकिंग से बचना, लाल बत्ती के उल्लंघन से बचना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का सीमित उपयोग करना, असुरक्षित ड्राइविंग प्रथाओं से बचना और संयंत्र परिसर के भीतर गति सीमा का पालन करना.
सुबह 8:30 बजे शुरू हुआ कार्यक्रम, विभिन्न इकाइयों के अधिकारी व कर्मचारी हुए शामिल
कार्यक्रम का समय जनरल शिफ्ट के दौरान कर्मचारियों के आगमन के साथ मेल खाने के लिए सोच-समझकर रखा गया था, ताकि इसका प्रभाव अधिक से अधिक लोगों पर हो सके. यह अभियान सुबह 8:30 बजे शुरू हुआ और 9:30 बजे समाप्त हुआ, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि संस्कार प्रवेश द्वार और मुख्य प्रवेश द्वार दोनों से प्रवेश करने वाले कर्मचारी एकता और सुरक्षा जागरूकता का प्रदर्शन देख सकें. आरएसपी की विभिन्न इकाइयों के विभागीय सुरक्षा अधिकारियों और विभिन्न ठेकेदार एजेंसियों के सुरक्षा अधिकारियों ने इस कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मानव शृंखला के बाद, ठेका श्रमिकों के बीच सुरक्षा जागरूकता को और बढ़ावा देने के लिए ठेकेदार एजेंसी के सुरक्षा अधिकारियों के साथ सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग में एक समन्वय बैठक आयोजित की गयी. आरएसपी की सुरक्षा इंजीनियरिंग टीम के साथ सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा) बीके पाढ़ी ने कार्यक्रम का समन्वय किया.
बिरमित्रपुर : सड़क सुरक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
बिरमित्रपुर सरकारी उच्च विद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस अवसर पर शनिवार को एक जागरूकता रैली निकाली गयी. यह रैली विद्यालय से निकलकर चाइना टाउन पहुंची. छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग-143 के पास एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. इसमें सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, हेलमेट पहनने, रास्ते पर बायीं दिशा में चलने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने का अनुरोध किया गया. छात्र-छात्राओं ने हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वाले लोगों में केला वितरित किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका बानी मुंडा, अनीता बेहेरा, सुजाता दास, नमिता शर्मा, गणेश्वर बरुआ, ज्योत्सना रानी होता, सुशील बेहेरा, अनीता बेहेरा, प्रेमलता महंत, आसा टोप्पो, जगदीश चंद्र, महेश बराल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है