Rourkela News: सुंदरगढ़ जिला के बणई अनुमंडल में टिकायतपाली थाना अंतर्गत झिर्डापाली गांव में देवेन बेहेरा नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है. बुधवार रात उनके घर में लूट के इरादे से दो अपराधी घुसे थे. आधी रात को इन लुटेरों के दरवाजा खटखटाने पर देवेन की पत्नी सौम्यमयी बेहेरा ने दरवाजा खोला. दरवाजा खोलते ही दोनों लुटेराें ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली. इसका विरोध करने पर लुटेरों ने सौम्यमयी पर गोली चला दी और फरार हो गये.
सौम्यमयी की चित्कार सुन मौके पर पहुंचे परिजन
सौम्यमयी की चित्कार सुनकर परिवार के लोग वहां पहुंचे, तो उसे गोली लगने का पता चला. उसे तुरंत बणई सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. देबेन ने कहा कि जब मैं कल रात अपने कमरे में सो रहा था तो मैंने बम फटने जैसी आवाज सुनी, जिससे मैं जाग गया. जब मैं आवाज सुनकर वहां पहुंचा, तो मैंने देखा कि मेरी पत्नी खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थी. परिवार के मुताबिक, मृत महिला सात महीने की गर्भवती थी.
बाइक से आये थे दोनों लुटेरे
लुटेराें को पकड़ने के लिए पुलिस ने छानबीन जारी रखी है. यह दोनों लुटेरे बाइक से आये थे तथा गोली चलाकर लूट को अंजाम देने के बाद फरार हो गये. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम और श्वान दस्ते को अपराध स्थल पर भेज दिया गया है तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच जारी है.
24 घंटे में दूसरी घटना से लोगों में आक्रोश
सुंदरगढ़ जिला में आधी आबादी के खिलाफ अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को एक महिला की हत्या के बाद शव छह टुकड़े में काट कर फेंक दिये जाने की घटना के बाद गुरुवार को एक गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या किये जाने से लोगों में आक्रोश है. वहीं, 24 घंटे के अंदर लगातार दो घटनाओं से जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है