23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित को 1500, सस्मिता को 1000 रुपये का मिला नकद पुरस्कार

आरएसपी द्वारा संचालित दीपिका इस्पात शिक्षा सदन में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार मिला.

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के नि:शुल्क विद्यालय दीपिका इस्पात शिक्षा सदन में इस वर्ष कक्षा-10 की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये. दीपिका महिला संघति की अध्यक्ष सीमा देव भौमिक ने समारोह की अध्यक्षता की तथा विद्यालय के टॉपरों को पुरस्कार प्रदान किये. उल्लेखनीय है कि, विद्यालय का प्रबंधन करने वाली परोपकारी संस्था दीपिका महिला संघति ने विशेष पुरस्कार योजना शुरू की है, जिसके तहत 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में अव्वल आये रोहित को प्रमाण-पत्र के साथ 1500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. दूसरा स्थान पाने वाली सस्मिता साहू को प्रमाण पत्र सहित 1000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला. मौके पर डीएमएस की उपाध्यक्षाएं हर्शाला सूर्यवंशी, प्रभाती मिश्र, महा प्रबंधक (सीएसआर) मुनमुन मित्रा, सहायक महा प्रबंधक (सीएसआर) टीबी टोप्पो, डीएमएस की सचिव निधि सिंघल, डीएमएस के शासी निकाय के सदस्य और स्वेच्छाकर्मी, डीआइएसएस के प्रधानाध्यापक एस सामल, उप- प्रधानाध्यापिका निहारिका बल, अभिभावक, शिक्षक और छात्र उपस्थित थे.

छात्रों और शिक्षकों को समर्पित प्रयासों के लिए दी बधाई

श्रीमती भौमिक ने छात्रों और शिक्षकों को उनके समर्पित प्रयासों के लिए बधाई दी, जिसके कारण स्कूल ने लगातार नौवें वर्ष बीएसइ, ओडिशा द्वारा आयोजित एचएससी बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया. उन्होंने टॉपर्स को बिना किसी रुकावट के अपनी शैक्षणिक और व्यावसायिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया और सभी छात्रों से अपने शैक्षणिक प्रयासों के माध्यम से स्कूल और अपने परिवारों की प्रतिष्ठा को बनाये रखने का आग्रह किया. गणमान्यों ने छात्रों को मार्कशीट और स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र प्रदान किये. विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को भविष्य की कार्यवाही के संबंध में परामर्श भी दिया गया, जैसे कि बच्चों को राउरकेला में आरएसपी द्वारा संचालित इस्पात विद्या मंदिर या सरकारी आइटीआइ या केआइआइटी, भुवनेश्वर में 12वीं में प्रवेश दिलाना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें