Rourkela News: रोमन कैथोलिक मसीहियों ने शनिवार को ऑल सोल्स डे पर अपने पूर्वजों को नमन किया. समाज के लोगों ने अपने पूर्वजों की कब्र की साफ-सफाई व रंग-रोगन कर पुष्प अर्पित किये. मोमबत्ती जलाकर उन्हें याद किया. उनकी आत्मा की शांति के लिए पूजा की. सेक्टर-19 के हमीरपुर स्थित कब्रिस्तान में मसीही समाज के लोगाें की ओर शनिवार को मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाकर पूर्वजों को याद किया गया. जानकारी के अनुसार, रोमन कैथोलिक मसीही समुदाय ऑल सोल डे यानि कब्र पर्व प्रतिवर्ष दो नवंबर को मनाता है. इस मौके पर सभी अपने पूर्वजों को याद करते हैं. इसके पूर्व कब्र स्थल की साफ-सफाई की जाती है. साथ ही अपने पूर्वजों की कब्र की मसीही समाज के लोगों ने रंग-रंगोली से सुंदर सजावट की थी.
पूर्वजों को पाप मुक्त करने के लिए की जाती है प्रार्थना
शनिवार को पर्व के दिन इन सजी हुए कब्रों के पास मिस्सा पूजा की गयी और पूर्वजों के आत्मा की अनंत शांति के लिए विशेष प्रार्थना की गयी. ईसाई धर्म की मान्यता के अनुसार मरने के बाद व्यक्ति संत बन जाता है. वह स्वर्ग में निवास करता है. लेकिन कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं, जो पाप की दशा में मर जाते हैं. वह स्वर्ग नहीं जा पाते हैं. कब्र पर्व के दिन उसके लिए प्रार्थना की जाती है और वह पापमुक्त होकर स्वर्ग जाते हैं. शनिवार को हमीरपुर स्थित कब्रिस्तान के अलावा अन्य कब्रिस्तानों में भी रोमन कैथोलिक मसीहियों द्वारा ऑल साेल्स डे को लेकर अपने पूर्वजों को याद किया गया.
बंडामुंडा में मसीही समुदाय ने की मिस्सा पूजा
बंडामुंडा व आसपास के अंचलों में मसीही समुदाय के लोगों ने शनिवार को ऑल सोल्स डे पर अपने पूर्वजों को नमन किया. कब्रिस्तान में जाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलायी तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. ऑल सोल्स डे मनाने से कुछ दिन पहले मसीही समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान में जाकर अपने पूर्वजों तथा परिवार के लोगों की कब्र की साफ-सफाई करने के साथ अच्छी तरह से रंग-रोगन कराया था. समुदाय के जॉन भेंगरा ने कहा कि प्रतिवर्ष दो नवंबर को ईसाई समुदाय अपने पूर्वजों की याद में कब्र त्योहार मनाता है. पूर्वजों की आत्मा की अनंत शांति के लिए विशेष प्रार्थना की जाती है. जो लोग किसी कारण से मरने के बाद स्वर्ग नहीं जा पाते, उन्हें स्वर्ग में स्थान मिले, इसके लिए प्रार्थना होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है