Rourkela News: घर की छप्पर ढहने से पिता की मौत, दो नाबालिग बच्चे बाल-बाल बचे
Rourkela News: सुंदरगढ़ और संबलपुर जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में गुरुवार को तीन लोगों की मौत हो गयी.

Rourkela News: बणई थाना अंतर्गत देउलहुड़ी गांव में घर की छप्पर ढहने से पिता की मौत हो गयी है, जबकि दो नाबालिग बच्चे बाल-बाल बच गये. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, देउलहुड़ी गांव के मुंडारी बस्ती में पांच साल से घर के लिए आवेदन करने और असफल होने के बाद जेना मुंडा खुद ही मिट्टी का घर बना रहे थे.
मृतक के भाई ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
बुधवार की रात घर की छत गिर गयी. इसमें घायल जेना को ग्रामीणों ने बचाकर बणई अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के चचेरे भाई किनु मुंडारी ने इस तरह की घटना के लिए सीधे तौर पर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है और तत्काल पुनर्वास की मांग की है. पुनर्वास के लिए प्रखंड प्रशासन को सूचित कर दिया गया है. लोगों की ओर से भी कार्रवाई की मांग की गयी है. बणई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बताया कि मृतक जेना मुंडारी का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
सुंदरगढ़ : तेलेनडीही में बस दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, 20 घायल
सुंदरगढ़ के तेलेनडीही में मां समलेश्वरी प्राइवेट बस गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो यात्रियों की मौत हो गयी. वहीं 20 यात्री घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार यह बस किंजिरकेला से सुंदरगढ़ आ रही थी, तभी सामने से आ रही बाइक तेलेंडीही में अनियंत्रित होकर बस की चपेट में आ गयी. बस भी अनियंत्रित होकर सड़क से 10 फीट नीचे उतर गयी. बस पलटने से दो व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 20 से अधिक लोग घायल हो गये. उनमें से छह गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों और गंभीर रूप से घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाकर जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया है.संबलपुर : हीराकुद बांध के पावर चैनल में डूबने से इंजीनियरिंग के छात्र की मौत
संबलपुर के बुर्ला स्थित वीर सुरेंद्र साय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (वीएसएसयूटी) में प्रथम वर्ष का इंजीनियरिंग का छात्र गुरुवार को हीराकुद बांध के पावर चैनल में नहाते समय डूब गया. मृतक की पहचान ढेंकानाल के संजय बेहेरा के बेटे प्रियांशु प्रकाश (19) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, प्रियांशु वीएसएसयूटी में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. प्रियांशु अपने कुछ दोस्तों के साथ सुबह नहाने के लिए हीराकुंड बांध के पावर चैनल पर गया था.19 वर्षीय प्रियांशु पावर चैनल में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया. उसके दोस्तों ने उसे बचाया और वीर सुरेन्द्र साय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (विमसार) ले गये. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है