Rourkela News: हाकिम बदले, हुकूमत बदली, पर राउरकेला-बंडामुंडा सड़क की हालत नहीं, लोगों में नाराजगी
Rourkela News: राउरकेला-बंडामुंडा सड़क की हालत वर्षों से जर्जर है. जब भी लोग इसके खिलााफ आंदोलन करते हैं, तो केवल लीपापोती कर दी जाती है.
Rourkela News: राउरकेला से बंडामुंडा को जोड़नेवाली सड़क की हालत लगातार आंदोलन व धरना-प्रदर्शन के बाद भी जस की तस बनी हुई है. जनता का आक्रोश बढ़ने पर मरम्मत के नाम पर केवल लीपापोती का काम किया जाता है. कुछ दिनों के बाद ही स्थिति जस की तस हो जाती है. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. आलम यह है कि विगत एक दशक से ज्यादा समय से इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग पर न तो प्रशासन ध्यान दे रहा है, न हुक्मरान. लोगों ने अपनी इस मांग के समर्थन में कई बार रैली निकाली, आंदाेलन से लेकर धरना-प्रदर्शन भी किया. इस एक दशक के बीच शहर के कई हाकिम बदल चुके है. अब तो राज्य की हुकूमत भी बदल चुकी है. लेकिन नहीं बदली है, ताे गड्ढों से भरी राउरकेला- बंडामुंडा मुख्य सड़क की किस्मत.
हादसे की बनी रहती है आशंका
इस मार्ग से होकर रेलवे कर्मचारियों, अधिकारिेयों से लेकर शिक्षक-शिक्षिका, अध्यापक-अध्यापिका, छात्र-छात्राएं व आम जनता का आना-जाना लगा रहता है. जिससे यह खराब सड़क उनके लिए सुगम यातायात में बाधक बनी है. सड़क की खराब दशा के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है. इस सड़क पर निर्भर लोग इस आस में हैं कि शहर के हाकिम बदले, हुकूमत भी बदली, तो इस सड़क की खराब हालत भी बदलेगी, लेकिन कब, इसका जवाब किसी के पास नहीं है.
गुरुंडिया : महिला कॉलेज के पास खराब सड़क की छात्राओं ने मरम्मत की
गुरुंडिया से कुचिंडा तक मुख्य सड़क जर्जर है. गुरुंडिया महिला कॉलेज की छात्राओं ने काॅलेज के पास जर्जर सड़क की मरम्मत की. इस दौरान प्रिंसिपल जे बेहरा, व्याख्याता रवींद्र कुमार ओझा, पार्थसारथी पति, एच पटेल उपस्थित थे इन लोगों ने सड़क मरम्मत कार्य में छात्राओं की मदद की
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है