Rourkela News: त्योहारी सीजन में जारी रहेगी राउरकेला -भुवनेश्वर-कोलकाता की फ्लाइट
Rourkela News: राउरकेला-भुवनेश्वर-कोलकाता की फ्लाइट रद्द होने की आशंका जतायी जा रही थी. लेकिन दूसरे विमान की व्यवस्था होने से अब यह सेवा जारी रहेगी.
Rourkela News: राउरकेला-भुवनेश्वर-कोलकाता के लिए विमान सेवा प्रदाता कंपनी एलायंस एयर का विमान मंगलवार को भुवनेश्वर एयरपोर्ट में उतरते समय क्षतिग्रस्त हो गया था. हालांकि इस दौरान यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. लेकिन, विमान क्षतिग्रस्त हाेने तथा एलायंस एयर की इस सेवा के लिए अतिरिक्त विमान न होने से भुवनेश्वर से कोलकाता की फ्लाइट रद्द कर दी गयी थी. वहीं, बुधवार को भी यह फ्लाइट रद्द रही. दूसरी ओर क्षतिग्रस्त विमान की मरम्मत में समय लगने से आगामी दस से 12 दिनों तक त्योहारी सीजन में फ्लाइट रद्द होने की आशंका जतायी जा रही थी. इसका कारण यह था कि इस सेवा के लिए एलायंस एयर का कोई अतिरिक्त विमान नहीं है.
सचेतन नागरिक मंच ने केंद्रीय मंत्री का कराया था ध्यानाकर्षण
इसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता व सचेतन नागरिक मंच के अध्यक्ष बिमल बिसी ने केंद्रीय मंत्री सह सुंदरगढ़ सांसद जुएल ओराम, एलायंस एयर लाइन के कार्यकारी सीइओ रामबाबू को ई-मेल कर उनका ध्यान आकृष्ट कराया था. इसके बाद कंपनी की ओर से हैदराबाद सेक्टर में चलनेवाली एलायंस एयर लाइन का एक विमान राउरकेला में विमान सेवा को जारी रखने की सूचना दी गयी है. जिससे यहां से विमान सेवा प्रभावित होने की आशंका खत्म हो गयी है. वहीं, दस अक्तूबर से राउरकेला-भुवनेश्वर-कोलकाता के लिए कंपनी का विमान नियमित उड़ान भरेगा. इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता बिमल बिसी ने केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम समेत कंपनी के कार्यकारी सीइओ रामबाबू का आभार जताया है.
क्या है पूरा मामला
मंगलवार को एलायंस एयर का विमान कोलकाता से राउरकेला तय समय पर पहुंचा था. यहां 48 यात्री उतरे. वहीं राउरकेला से भुवनेश्वर के लिए 47 यात्री यहां से रवाना हुए. लेकिन यह विमान के भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने के दौरान विमान का दाहिना पहिया एक ओर खींच गया. जिससे विमान भी रनवे पर रगड़ा गया. हालांकि विमान सुरक्षित लैंड करने के साथ यात्री भी सुरक्षित रहे. जिसके बाद कंपनी प्रबंधन ने अब विमान उड़ान भरने की सूरत में नहीं होने की बात कही तथा भुवनेश्वर से कोलकाता की फ्लाइट रद्द कर दी थी. जिससे कोलकाता जानेवाले यात्रियों को किराया के वाहन से अपने-अपने गंतव्य स्थल तक जाना पड़ा. साथ ही राउरकेला से भुवनेश्वर व कोलकाता के लिए विमान सेवा बंद होने की आशंका जतायी गयी थी. लेकिन केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम समेत सचेतन नागरिक मंच के प्रयास से कंपनी ने अन्य विमान की व्यवस्था की है, जिससे 10 अक्तूबर से विमान सेवा नियमित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है