20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स : 30 पदों के लिए चुनाव दो जून को, नामांकन फॉर्म का वितरण शुरू

राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (आरसीसीआइ) का चुनाव आगामी दो जून को होने जा रहा है. दो जून को मतदान के बाद उसी शाम मतों की गणना होगी और परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे.

राउरकेला. राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (आरसीसीआइ) का चुनाव आगामी दो जून को होने जा रहा है. दो जून को मतदान के बाद उसी शाम मतों की गणना होगी और परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. चुनाव को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए चुनाव कमेटी गठित कर ली गयी है. वहीं नामांकन पत्र की बिक्री बुधवार से शुरू हो चुकी है. वर्ष 2024-25 की नयी कार्यकारिणी के होने जा रहे इस चुनाव में कुल 30 पद शामिल हैं. इन पदों के लिए नामांकन पत्र का वितरण 18 मई तक सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के बीच वितरित हो रहे हैं. नामांकन पत्र जमा करने के लिए 16 मई से 19 मई तक सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक का समय निर्धारित है. 19 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जिसके बाद उम्मीदवारों की सूची नोटिस बोर्ड में लगा दी जायेगी. 24 मई को 11 से 2 बजे के बीच नाम वापस लिये जा सकेंगे. उसी शाम उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जायेगी.

26 मई को वार्षिक सभा होगी

चेंबर भवन में 26 मई को वार्षिक सभा का आयोजन होगा. जिसमें मौजूदा कार्यकारिणी अपने कार्यकाल की उपलब्धियों और गतिविधियों की जानकारी साझा करने के साथ ही एक खुली चर्चा में हिस्सा लेगी. इसमें चेंबर के सदस्य व पदाधिकारी अपने-अपने विचार साझा करेंगे.

दो जून को चेंबर भवन में होगा चुनाव

दो जून को चेंबर भवन में चुनाव होगा. जिसमें सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच मतदान होगा. चेंबर के सदस्य मतदान में हिस्सा लेंगे. जिसके बाद मतों की गणना होगी और शाम तक परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे.

कुल 30 पदों पर होना है चुनाव

नयी कार्यकारिणी समिति में 30 सदस्यों के लिए का चुनाव होना है. जिसमें एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक वित्त सचिव व एक एडमिन एवं जनसंपर्क अधिकारी सहित अन्य पद शामिल हैं. अन्य पदों में रेलवे को-ऑर्डिनेशन सचिव, सेल को-ऑर्डिनेशन सचिव, बैंकिंग टैक्सेशन एंड लॉ सचिव, सिविक अमेनिटीज सचिव, आयरन एंड स्टील मैन्युफैक्चरिंग सचिव, सीमेंट रेफैक्ट्रीज मिनरल्स एंड माइनिंग इंडस्ट्रीज सचिव, फाउंड्री फेब्रिकेशन एंड इंजीनियरिंग सचिव, केमिकल रेसिन एंड एलाइड इंडस्ट्रीज सचिव, जनरल इंडस्ट्रीज सचिव, आयरन स्टील एंड कोल ग्रुप सचिव, ट्रेड कॉमर्स एंड ग्रॉसरी ग्रुप सचिव, एजेंसी एंड डिस्ट्रीब्यूशन ग्रुप सचिव, टेक्सटाइल्स ग्रुप सचिव, इलेक्ट्रिकल एंड हार्डवेयर ग्रुप सचिव, ट्रांसपोर्ट ग्रुप सचिव, ऑटोमोबाइल्स साइकल्स स्टेशनरी ग्रुप सचिव, आइटी एंड एलाइड ग्रुप सचिव, राजगांगपुर चैप्टर ग्रुप के सचिव और तीन कार्यकारिणी समिति के सदस्य का चुनाव होना है.

चुनाव समिति में राधेश्याम अग्रवाल बने चेयरमैन

चुनाव के सुचारु संचालन के लिए गठित समिति में राधेश्याम अग्रवाल चेयरमैन तथा गौरीशंकर अग्रवाल को-चेयरमैन बनाये गये हैं. समिति में 11 अन्य सदस्य हैं जिनमें गोपाल बगड़िया, पदम चरण नायक, संतोष कुमार पारीक, बृजमोहन अग्रवाल, आदित्य महापात्र, रामोतार अग्रवाल, साजन कुमार अग्रवाल, विनोद शर्मा, महेश जे वजीर, अनुपम दोषी और केके पोद्दार शामिल हैं.

आम चुनावों की सरगर्मी के बीच चेंबर के चुनाव ने बढ़ाया सियासी पारा

20 मई को आम चुनाव के तहत सुंदरगढ़ संसदीय सीट और सात विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. जिस वजह से स्मार्ट सिटी का सियासी पारा अपने चरम पर है. हर ओर चुनावी प्रचार-प्रसार की गूंज सुनायी दे रही है. इसी बीच चेंबर के चुनावों की प्रक्रिया शुरू होने से सियासी पारा में बढ़ोतरी हो गयी है. आम चुनावों के बीच चेंबर के चुनाव में किसे ताज मिलेगा, इसे लेकर सरगर्मी देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें