Rourkela News: राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी का नववर्ष बंधु मिलन समारोह रविवार को सेक्टर-21 स्थित जिला कार्यालय ‘कांग्रेस भवन’ में आयोजित किया गया. इस समारोह में शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने विश्वास जताया कि यहां कांग्रेस एक बार फिर अपनी सफलता का इतिहास दोहराने के साथ जीत का परचम फहरायेगी. लेकिन इसके लिए सभी काे एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है.
पद की लालसा से ऊपर उठकर काम करना होगा
राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय की अध्यक्षता में आयाेजित इस समारोह में संगठन को मजबूत बनाने व कांग्रेस का पुराना गौरव वापस लाने को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी. विश्वास जताया गया कि जिस प्रकार 80 व 90 के दशक में कांग्रेस संगठन राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर पर अपनी सफलता का परचम फहराती रही है, इस सफलता का इतिहास कांग्रेस एक बार फिर दोहराने के लिए पूरी से सक्षम है. लेकिन इसके लिए सभी को एकजुट होकर समर्पित भावना के साथ तथा पद की लालसा से ऊपर उठकर काम करना पड़ेगा.
10 वरिष्ठ कार्यकर्ता हुए सम्मानित
इस अवसर पर कांग्रेस संगठन के लिए समर्पित 10 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं काे शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इनमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता बादल श्रीचंदन, सरदार वारियम सिंह, सोमनाथ पंडा, गंगाधर पात्र, मंजू पंडा, रामसिंह सुना, अक्षय नायक, धन कुमार बारा, फारुख खान व शांतिलता राउत को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अन्य लोगों में देवव्रत बिहारी, साबिर हुसैन, रश्मि पाढ़ी, गणेश प्रधान, सुशील किंडो, संतोष बिस्वाल, आशीष मोहंती, बी रीना, गोपाल दास, वनमाली विशोई, तुषारकांत धल, लता नायक, सुनील पटनायक, ब्रजबंधु त्रिपाठी, भीम महतो, मानू सामल, दुशा नायक, रघु दास, सर्वेश सिंह, विश्वनाथ बारिक, बसंत सामल, विजय आपट, रमेश गुप्ता,विस्मय दास, शेख समीर, गाैरव हुसैन, वनमाली मोहंती, डेविड प्रधान, धरमा नायक, छवि दास, विवेक साहु, शेख साबिर, श्यामसुंदर सागर, गगन दास, दिवाकर दीप, सुधीरनाथ, जुलू रहमान खान, रानी राय, सरस्वती आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है