राउरकेला. राउरकेला समेत पूरे सुंदरगढ़ जिलों में पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है. जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. गुरुवार को जिले में भीषण गर्मी के कारण राउरकेला सरकारी अस्पताल में 10 से 15 लोगों की मौत ने पूरे राज्य में भीषण गर्मी से निबटने के लिए जिला प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिये हैं. इसे लेकर राउरकेला वकील संघ ने गहरी नाराजगी जतायी है. संघ के प्रतिनिधि शुक्रवार को स्थिति का जायजा लेने राउरकेला सरकारी अस्पताल पहुंचे. बाद में उन्होंने एडीएम आशुतोष कुलकर्णी से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि राउरकेला राज्य की दूसरा स्मार्ट सिटी है. लेकिन यहां भीषण गर्मी से लोगों की मौत होना चिंताजनक है. संघ के प्रतिनिधियों ने एडीएम से आम लोगों को हीट स्ट्रोक का शिकार होने से बचाने के लिए तत्काल जिला स्तर पर उपाय करने की मांग रखी. वहां व्यापक जागरूकता के साथ-साथ गर्मियों में कड़ी धूप के दौरान श्रमिकों को काम से दूर रखने के लिए और श्रमिकों को नियोजित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक चिकित्सा केंद्र और डॉक्टरों को तैनात करने, व्यापक ओआरएस का प्रावधान, राउरकेला सरकारी अस्पताल में बड़े पैमाने पर इलाज की व्यवस्था, पीड़ितों के परिवारों को सरकार द्वारा पर्याप्त मुआवजा देने की मांग रखी है. राउरकेला वकील संघ की इस प्रतिनिधि टीम में अध्यक्ष सदानंद साहू, उपाध्यक्ष राज किशोर प्रधान, सचिव देवानंद तांती, सदस्य पवित्र जेना, अरुण कुशल, तापस परिडा, विजय रामदास शामिल थे.
लू से हुई मौतों के लिए सरकार व प्रशासन जिम्मेदार : रवि राय
सुंदरगढ़ जिले में विगत दो दिनों में 18, राउरकेला में 12 तथा पूरे पश्चिम ओडिशा में 41 लोगों की लू से हुई मौतों के लिए राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि राय ने स्थानीय प्रशासन तथा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने मृतक के परिवारों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करने के साथ मृतकों के परिवार को उपयुक्त मुआवजा प्रदान करने की मांग रखी है. प्रेस में जारी एक बयान में रवि राय ने कहा कि विगत कई दिनों से लगातार गर्मी बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. जिसमें लोग लू से भी पीड़ित हाे रहे हैं तथा उनकी अनमोल जानें भी जा रही हैं. इन मौतों को रोकने के लिए जिस प्रकार प्रशासन की ओर से तैयारी करने के साथ जागरूकता अभियान चलाया जाना था, वह नहीं हो पाया है. यदि हुआ भी है, तो केवल नाम मात्र के लिए. जिसका परिणाम लू से हुई इन मौतों के रूप में सामने आया है.दिलीप राय ने जताया शोक, आरजीएच प्रबंधन से की बात
राउरकेला सरकारी अस्पताल में चौबीस घंटे के अंदर हुई 12 मौतों पर पूर्व कोयला मंत्री तथा राउरकेला विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार दिलीप राय ने शोक जताया है. उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करने के साथ ही परिजनों के प्रति संवेदना जतायी है. दिलीप राय ने भीषण गर्मी के कारण उपजी स्थिति को देखते आरजीएच की प्रभारी अधीक्षक डॉ सुधारानी प्रधान से फोन पर बातचीत की और स्थिति को समझा. जिसके बाद उन्होंने जरूरी चिकित्सा में तेजी लाने और सुविधाओं को विकसित करने की अपील की. दिलीप राय ने शहरवासियों से सरकारी गाइडलाइन को मानने और दिन के समय बेहद जरूरी नहीं होने पर घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.राउरकेला में लू से मौतों पर केंद्रीय मंत्री ने दुःख व्यक्त किया
राउरकेला में अनेक लोगों की अस्वाभाविक मौत पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दुःख व्यक्त किया है. श्री प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला में अनेक लोगों के अस्वाभाविक मौत की खबर सुन कर दुःखी व आहत हूं. अमर आत्मा की सद्गति की कामना करने के साथ-साथ परिवार के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. इस दुःखद समय में महाप्रभु मृतकों के परिवार के लोगों को धैर्य व साहस प्रदान करें. राज्य में भीषण गर्मी के कारण यह मौतें होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. लू से बचने के लिए प्रशासन की ओर से जारी चेतावनी का पालन करने के लिए मैं लोगों से अनुरोध कर रहा हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है