24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: अब थाना का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर, राउरकेला पुलिस ने ऑनलाइन एफआइआर ट्रेकिंग सिस्टम ‘अनुसंधान’ लॉन्च किया

Rourkela News: राउरकेला पुलिस के लिए एनआइटी की टीम ने ऑनलाइन एफआइआर ट्रेकिंग सिस्टम ‘अनुसंधान’ विकसित किया है.

Rourkela News: पब्लिक फ्रैंडली पुलिसिंग की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए राउरकेला पुलिस ने शुक्रवार को ऑनलाइन एफआइआर ट्रेकिंग सिस्टम ‘अनुसंधान’ को लॉन्च किया. जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में एनआइटी राउरकेला के निदेशक प्रो के उमामहेश्वर राव और एसपी नीतेश वाधवानी ने संयुक्त रूप से इसे लॉन्च किया. प्रो राव ने कहा कि यह पोर्टल शहरवासियों के लिए काफी मददगार साबित होने जा रहा है. लोग एफआइआर करने के बाद उनके मामले में हो रही प्रगति के बारे में विस्तार से जान पायेंगे. पहले उन्हें इसकी जानकारी लेने के लिए थाना का चक्कर काटना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

लोग आसानी से कर सकेंगे इस्तेमाल : प्रो राव

प्रो राव ने अनुसंधान पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एनआइटी ने इस पोर्टल को विकसित किया है और हमें इसे लेकर काफी गर्व है. इसका अर्थ खोज है और लोग आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. साथ ही उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि पासपोर्ट और आधार कार्ड के वेरिफिकेशन को लेकर उन्हें किस तरह की परेशानियां झेलनी पड़ी थीं. ऐसे में यह पोर्टल जब विकसित हुआ, तो यह भरोसा जागा कि लोग अब इस परेशानी से बच पायेंगे.

एक बुजुर्ग शिकायतकर्ता अपने एफआइआर की प्रगति जानने आये, तो सूझा आइडिया

एसपी नीतेश वाधवानी ने कहा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति युवा आइपीएस के पास पहुंचते हैं, महज यह जानने के लिए कि उनके द्वारा की गयी एफआइआर में अब तक क्या प्रगति हुई है. पता करने पर आइपीएस को पता चलता है कि तीन महीने पहले ही मामले में चार्जशीट की जा चुकी है. जिसकी जानकारी तक बुजुर्ग के पास नहीं है. इस वाकया के बाद दिमाग में आया कि ऐसे कितने ही लोग हैं, जो जानकारी नहीं प्राप्त कर पाते हैं. जिसकी अलग-अलग वजहें हैं. ऐसे में क्यों ना एक ऐसा सिस्टम विकसित किया जाये, जिससे सभी शिकायतकर्ताओं को एक क्लिक पर अपने एफआइआर में हुई प्रगति के बारे में जानकारी मिल सके. जिसके बाद इसके लिए एनआइटी से सहयोग करने के लिए संपर्क किया गया. एनआइटी ने इस पोर्टल को विकसित किया. जिससे अब लोग बगैर परेशान हुए जानकारी ले सकेंगे.

इन लोगों ने किया है विकसित

एनआइटी के सीएसइ के एसोसिएट प्रोफेसर संबित बख्शी, सीएसइ के पीएचडी स्कॉलर विश्वजीत साहू और कैट में इंटर्नशिप कर रहे सौम्यजीत साहू ने दो महीने में इस अनुसंधान पोर्टल को विकसित किया है. टीम ने बताया कि राउरकेला एसपी ने उनके साथ तकनीकी जानकारियां साझा की थी, जिसके बाद इस पोर्टल को विकसित किया गया, ताकि यह आम लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध हो. सभी को एसपी ने सम्मानित किया.

इस तरह वेबसाइट पर कर सकते हैं विजिट

-राउरकेला पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें

-इसमें अनुसंधान पोर्टल में जायें -कंप्लेनेंट लॉग-इन ऑप्शन पर जायें

– इसमें जरूरी जानकारी तथा अपना मोबाइल नंबर डालें

– मोबाइल नंबर पर आनेवाले ओटीपी को टाइप कर अपने डिवाइस को अथेंटिकेट करें

-अपने एफआइआर के स्टेटस और अपडेट को चेक करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें