Rourkela News: आरएसपी यूनियन चुनाव में ठेका श्रमिकों को भी मिले मतदान का अधिकार : पंडा

Rourkela News: राउरकेला इस्पात कर्मचारी संघ का वार्षिकोत्सव मनाया गया. इसमें गांगपुर मजदूर मंच के संजय पंडा ने समर्थकाें के साथ संघ का दामन थामा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 12:41 AM

Rourkela News: दक्षिण राउरकेला के लोकनाथ मार्केट मैदान में राउरकेला स्टील प्लांट में कार्यरत ठेका श्रमिकों को लेकर राउरकेला इस्पात कर्मचारी संघ का वार्षिक उत्सव मनाया गया. इसमें गांगपुर मजदूर मंच के संजय पंडा और उनके समर्थकों के संघ में शामिल होने पर उनका स्वागत किया गया और फूल मालाओं से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह आरएसपी के स्थायी कर्मचारी यूनियन चुनाव में भाग ले रहे हैं, उसी तरह ठेका श्रमिकों के लिए भी वोट के अधिकार के लिए संघर्ष जारी रहेगा.

अकुशल श्रमिकों को ठेकेदार कम वेतन दे रहे

एनएफआइ के प्रदेश अध्यक्ष सुशांत पाढ़ी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अकुशल श्रमिकों की मजदूरी 450 रुपये तय की है, जबकि ठेकेदार उन्हें 300 रुपये से लेकर 350 रुपये तक दे रहे हैं. कम वेतन पर श्रमिकों के लिए गुजारा करना कठिन है. इसलिए प्रबंधन से कार्रवाई की मांग की गयी. उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है कि नया श्रम कानून, जो महिलाओं को रात में काम करने की अनुमति देता है, उसमें महिला श्रमिकों के लिए रात्रि भत्ते या सुरक्षा के मुद्दे शामिल नहीं हैं. संगठन के कार्यकारी सचिव रमेश साहू ने कहा कि आरएसपी में काम करने वाले अन्य राज्यों के श्रमिकों को मानक प्रवास प्रमाण पत्र प्रदान किया जाना चाहिए. उन्होंने मांग की कि स्थानीय श्रमिकों को 70 प्रतिशत काम मिले तथा अकुशल श्रमिकों को नये परिपत्र के अनुसार 781 रुपये के स्थान पर केवल 280 रुपये देकर शोषण किया जाता है. जिससे आरएलसी और डीएलसी को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.

ठेका श्रमिकों की समस्याओं पर हुई चर्चा

अतिथियों में कोइड़ा माइंस से सेवानिवृत्त पूर्व बीएमएस सदस्य सूरत मलिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा उन्होंने ठेका श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा की. इसी प्रकार अन्य लोगों में एडवोकेट तापस बलियार सिंह, शांतनु दास और एडवोकेट संजय बल ने भी अपनी राय रखी. मंच का संचालन यतीश चंद्र बारिक ने किया. इसमें बड़ी संख्या में ठेका श्रमिक शामिल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version