जय जगन्नाथ के गगनभेदी नारों से गूंजेगा राउरकेला, श्रद्धालुओं में जबर्दस्त उत्साह

वैश्विक रूप से मनाया जानेवाला रथयात्रा रविवार को राउरकेला के विभिन्न स्थानों से निकाली जाएगी. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पूरा शहर महाप्रभु के दर्शन के लिए तैयार हो चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 11:48 PM

राउरकेला. वैश्विक रूप से मनायी जानेवाली रथयात्रा रविवार को राउरकेला के विभिन्न स्थानों से निकाली जायेगी. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पूरा शहर महाप्रभु के दर्शन के लिए तैयार हो चुका है. रथयात्रा का विशेष महत्व है और इस दिन पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल रहता है. राउरकेला में रथयात्रा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल 55 स्थानों से रथयात्रा निकाली जायेगी. शहर की अलग-अलग जगन्नाथ मंदिर कमेटियां तैयारी को अंतिम रूप दे चुकी हैं. जो थोड़ा-बहुत काम बाकी है उसे युद्धस्तर पर पूरा किया जा रहा है. सभी मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों की व्यस्तता बढ़ी हुई है और सात जुलाई को रथयात्रा को सफल बनाने के लिए जीजान से जुटे हैं. जिला व पुलिस प्रशासन की ओर भी रथयात्रा को सुचारु रूप से संपन्न कराने की तैयारी पूरी की जा चुकी हैं. शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 13 प्लाटून पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं. ताकि सबकुछ सुचारु रूप से संचालित किया जा सके.

नवयौवन दर्शन व रथयात्रा एक ही दिन

सात जुलाई को सेक्टर-3 अहिराबंध जगन्नाथ मंदिर में महाप्रभु जगन्नाथ का नवयाैवन दर्शन होगा. उसी दिन महाप्रभु की रथयात्रा निकाली जायेगी. इसके लिए यहां पर तीन रथों का निर्माण पूरा हो चुका है. तीनों अलग-अलग रथ पर महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र आरुढ़ होकर सेक्टर-2 बीजू पटनायक चौक से रिंगरोड होकर सेक्टर-5 गुंडिचा मंदिर स्थित मौसीबाड़ी रवाना होंगे. प्लांट साइट थाना अंचल में चार, उदितनगर थाना अंचल में तीन, टांगरपाली थाना अंचल में दो, रघुनाथपाली थाना अंचल में सात, लाठीकटा थाना अंचल में एक, सेक्टर-7 थाना अंचल में दो, झीरपानी थाना अंचल में दो, बंडामुंडा थाना अंचल में दो, ब्राह्मणी तरंग थाना अंचल में छह, बिसरा थाना अंचल में आठ, छेंड थाना अंचल मे दो स्थानों से रथयात्रा निकलेगी.

आठ जुलाई को भी 10 स्थानों से निकलेगी रथयात्रा

शहर में कई स्थानों से अलग-अलग तिथियों में भी रथयात्रा निकाली जाती रही है. इस बार आठ जुलाई को झीरपानी, बंडामुंडा, ब्राह्मणी तरंग, बिसरा व सेक्टर-15 थाना अंचल समेत कुल 10 स्थानों से रथयात्रा निकाली जायेगी. वहीं नौ जुलाई को चार तथा 10 जुलाई को एक स्थान से रथयात्रा निकलेगी. रथयात्रा व बाहुड़ा यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. इसमें 13 प्लाटून पुलिस फोर्स तैनात के साथ इंस्पेक्टर, एसआइ व एएसआइ स्तर के अधिकारी सुरक्षा की कमान संभालेंगे. वहीं सादे पोशाक में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

एनआइटी में जबरदस्त उत्साह

एनआइटी राउरकेला में पहली बार रथयात्रा निकाली जा रही है. जिसे लेकर एनआइटी में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. एनआइटी में रथयात्रा उत्सव को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी मे प्रो केबी महंती उपाध्यक्ष हैं. इस रथयात्रा को लेकर महाप्रभु जगन्नाथ का विग्रह लाकर एनआइटी परिसर स्थित राम मंदिर में स्थापित किया गया है. इसके बाद यहां पर गत 22 जनवरी को यहां पर श्री जीऊ की स्थापना की गयी थी. वहीं रथयात्रा निकालने के लिए विद्यार्थियों ने एनआइटी प्रबंधन से निवेदन किया था. जिसके बाद प्रबंधन ने सहमति देने से इसकी तैयारी शुरु की गयी. गत देव स्नान पूर्णिमा पर चतुर्धामूर्ति का विधिवत स्नान कराया गया था. जिसके बाद भगवान अणसर गृह में चले गये थे. प्रथम वर्ष यहां पर एक रथ पर श्री जीऊ को विराजमान किया जायेगा. रथ निर्माण का काम काकटपुर में किया गया है. दो जुलाई को यह रथ एनआइटी परिसर में पहुंच चुका है. श्री मंदिर के रीति-नीति के अनुसार सभी कार्य किये गये.वहीं आगामी सात जुलाई को यहां पर धूमधाम से रथयात्रा निकालने की तैयारी अंतिम चरण पर है.

दक्षिण राउरकेला में रथयात्रा के लिए उत्साहित हैं श्रद्धालु

लाठीकटा ब्लॉक के फर्टिलाइजर स्थित जगन्नाथ मंदिर अपनी अलग पहचान रखता है. इस मंदिर के साथ महादेव, मां महालक्ष्मी, हनुमान व मां मंगला के मंदिर भी हैं. वर्ष 1985 में यहां जगन्नाथ मंदिर की स्थापना हुई थी. यहां पर रथयात्रा की शुरुआत 1986 में हुई थी. इस दौरान प्रथम गजपति महाराज के तौर पर एनके मिश्र ने दायित्व संभाला था. इस मंदिर से महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र की रथयात्रा निकलने के बाद यह फर्टिलाइजर अंचल की परिक्रमा कर ई ब्लॉक स्थित मौसी मां मंदिर तक जाती है. इसमें बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटती है.

सेवा शिविरों से होगी श्रद्धालुओं की सेवा

रथयात्रा के दिन विभिन्न स्वेच्छासेवी संगठन श्रद्धालुओं की सेवा के लिए शिविर लगायेंगे. शहर के छेंड, बसंती कॉलोनी, मुख्यमार्ग, रिंग रोड, पानपोष सहित सभी इलाकों में शिविर लगाने की तैयारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version