सीआइएससीइ क्षेत्रीय हॉकी टूर्नामेंट में राउरकेला जोन ने परचम लहराया

बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में आइइएमएस की मेजबानी में सीआइएससीइ क्षेत्रीय हॉकी टूर्नामेंट आयोजित हुआ. इसमें राउरकेला जोन के खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 11:17 PM

राउरकेला. बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में 12 जुलाई को इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-20 की मेजबानी में आयोजित काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) क्षेत्रीय हॉकी टूर्नामेंट के अंडर-14 और अंडर-19 वर्ग में राउरकेला जोन विजेता बना. उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि महा प्रबंधक प्रभारी (नगर इंजीनियरिंग) बीके जोजो ने टूर्नामेंट के शुभारंभ की घोषणा की. महा प्रबंधक (शिक्षा) एके साबत सम्मानित अतिथि थे. अन्य विशिष्ट अतिथियों में संत पॉल स्कूल के फादर जोसेफ और कार्मेल स्कूल, जॉलडा की सिस्टर जयसेलिया शामिल थीं. श्री जोजो ने खिलाड़ियों को उत्कृष्टता की खोज में टीम वर्क और शिक्षण का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया. श्री साबत ने छात्रों को सच्ची खेल भावना से खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. इस आयोजन में बालेश्वर, झारसुगुड़ा, राउरकेला और भुवनेश्वर नामक 4 क्षेत्रों से 138 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट में प्रत्येक अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 श्रेणी में 3-3 टीमें थीं. राजू सैनी, सुनील तिर्की, संजीव खालखो, बर्नथ लकड़ा, पिटर तिर्की और आरएसपी खेल विभाग के जे महंत ने टूर्नामेंट का संचालन किया. महा प्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं) टीजी कनेकर समापन समारोह में मुख्य अतिथि थे और उन्होंने एके साबत के साथ विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार और मेडल प्रदान किये.

अंडर-14 में राउरकेला, अंडर-17 में भुवनेश्वर जोन बना विजेता

अंडर-14 श्रेणी में राउरकेला जोन विजयी रहा, जबकि झारसुगुड़ा जोन उपविजेता रहा. भुवनेश्वर जोन ने अंडर-17 श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि राउरकेला जोन उपविजेता रहा. राउरकेला जोन ने अंडर-19 वर्ग में भी जीत हासिल की, जबकि बालेश्वर जोन दूसरे स्थान पर रहा. दोनों उद्घाटन और समापन समारोह के प्रारंभ में प्रिंसिपल (आइइएमएस) डॉ सुश्रीता दास ने स्वागत भाषण दिया. उद्घाटन समारोह का मंच संचालन मृणिश बड़ाइक ने किया, जबकि समापन समारोह का संचालन प्रतिमा साहू ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version