राउरकेला में 900 करोड़ की योजनाओं का सीएम आज करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास
बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में शुरू हो रहे हॉकी प्रो-लीग और बिरसा चौक के पास नवनिर्मित बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम का करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शुक्रवार को राउरकेला आएंगे. यहां वे बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में शुरू हो रहे हॉकी प्रो-लीग और बिरसा चौक के पास नवनिर्मित बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. साथ ही, जिलेभर में 900 करोड़ से अधिक की 600 सौ परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री शाम 5:20 बजे राउरकेला एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
यहां से वे बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम जाएंगे, जहां स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. साथ ही, स्टेडियम परिसर में निर्मित मल्टी लेवल कार पार्किंग और स्वीमिंग पूल कांप्लेक्स का भी उद्घाटन करेंगे. यहीं से वे जिलेभर में 900 करोड़ की 600 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पहुंचेंगे और शाम 6: 55 बजे प्रो-लीग का उद्घाटन करेंगे. यहीं पर मुख्यमंत्री गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ग्रहण करेंगे. यह स्टेडियम देश का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम है. इसी रिकॉर्ड के लिए यह सम्मान दिया जायेगा. एडीएम डॉ शुभंकर महापात्र ने शुक्रवार को मीडिया को यह जानकारी दी.
सुरक्षा में 30 प्लाटून फोर्स और 150 अधिकारियों की तैनाती
राउरकेला एसपी मुकेश कुमार भामो ने मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व आयोजन को लेकर सुरक्षा तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रो-लीग मैच के अलावा सीएम को सुनने के लिए भी लोग पहुंचेंगे. इसलिए सुरक्षा बढ़ायी गयी है. 30 प्लाटून फोर्स और 150 अधिकारियों की तैनाती की गयी है. विश्व कप के दौरान जिस तरह चाक-चौबंद सुरक्षा थी, उसी तरह की व्यवस्था रहेगी. पार्किंग की भी कोई समस्या नहीं होगी. ट्रैफिक रूट भी पहले की तरह तय है, ताकि शहरवासियों और मैच के दर्शकों को परेशानी नहीं हो