राउरकेला से आये रेलकर्मी की सीने में दर्द के बाद मौत, हड़कंप
धालभूमगढ़ : प्रखंड की जूनबनी पंचायत के मटियालडीह गांव में सात अप्रैल की रात एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उसे 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां से एंबुलेंस से शव को एमजीएम भेजा गया. जानकारी के मुताबिक मटियालडीह का उक्त व्यक्ति रेलवे में […]
धालभूमगढ़ : प्रखंड की जूनबनी पंचायत के मटियालडीह गांव में सात अप्रैल की रात एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उसे 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां से एंबुलेंस से शव को एमजीएम भेजा गया. जानकारी के मुताबिक मटियालडीह का उक्त व्यक्ति रेलवे में नौकरी करता था. वह राउरकेला में पदस्थापित था. वह राउरकेला से 21 मार्च को अपने घर आया था. जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन होने के कारण वह घर में रह गया. सात अप्रैल की रात उसके सीने में अचानक दर्द होने लगा, सांस लेने में तकलीफ और उल्टी होने लगी. परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया. अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सीएचसी पहुंचने के बाद डॉ मयंक पांडे ने उसकी जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही बीडीओ शालिनी खलखो अस्पताल पहुंचीं और मामले की जानकारी ली. उक्त व्यक्ति अन्य राज्य से आया था. इसके कारण संदेह में उसकी जांच और पोस्टमार्टम के लिए 108 एंबुलेंस से तत्काल उसके शव को एमजीएम भेजा गया.